बिहटा. बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी की पहल पर मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा के किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह की अगुआई मेें पहुंचे किसानों ने एक- एक कर बिहटा में जमीन अधिग्रहण के दौरान अधिकारियों द्वारा की गयी गलतियों के बारे में बताया. किसान नेता डॉ आनंद ने मुख्यमंत्री को बताया की राज्य सरकार ने ही एक परियोजना एक रेट का फॉर्मूला लागू किया है, लेकिन बिहटा में अधिकारियों ने इसका अनुपालन नहीं किया . पूरी परियोजना में मौजा और गांव की बात तो दूर , अगर एक प्लॉट के चार भाई हिस्सेदार हैं, तो उन्हें भी अलग- अलग दर से भुगतान किया गया है, जिसमें काफी बड़ा अंतर है. किसान इसी का बिहटा में विरोध कर रहे हैं. इसके बाद सीएम ने कहा कि किसानों के साथ किसी तरह की नाइंसाफी वे बरदाश्त नहीं करेंगे. किसानों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने के बाद बिहटा पहुंचा. जहां उन लोगों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में उनकी समाधि पर मत्था टेका. किसानों ने इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी व इंटक नेता चंद्रप्रकाश सिंह को बधाई दी. मौके पर अजीत कुमार ,त्रयंबक राज ,गुड्डू कुमार ,शिव प्रताप ,राज सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बिहटा/ पेज 7 सीएम में जोड़ें/ फोटो
बिहटा. बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी की पहल पर मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा के किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह की अगुआई मेें पहुंचे किसानों ने एक- एक कर बिहटा में जमीन अधिग्रहण के दौरान अधिकारियों द्वारा की गयी गलतियों के बारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement