पटना: शादी की नीयत से गायब युवक सोनू कुमार (22 वर्ष) की हत्या किये जाने की आशंका को लेकर सोमवार की शाम सैदपुर नहर स्थित नंदनगर कॉलोनी के समीप लोगों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने कदमकुआं थाने की पेट्रोलिंग जीप को बीच सड़क पर पलट दिया व तोड़फोड़ की. उत्तेजित लोगों ने सैदपुर नहर रोड को घंटों जाम कर हंगामा किया.
जीप के पलटते ही उस पर सवार सभी पुलिसकर्मी भाग गये. बाद में वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी. उसके बाद टाउन एएसपी मनोज कुमार तिवारी, कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार, पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी सहित भारी संख्या वज्रवाहन के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. तनाव को देखते हुए इलाके में वज्रवाहन के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोनू कदमकुआं थाने के कोयरी टोला स्थित नहर पर रहता है. पड़ोस की नंदनगर कॉलोनी की रहनेवाली एक लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चलता था. सोनू पेंटर का काम करता है. 13 सितंबर को सोनू लड़की को शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया. दोनों के गायब होने के बाद लड़की के परिजनों ने बहादुरपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. लड़की को नाबालिग बताया गया. सोमवार को अचानक लड़की को उसके परिजनों ने बरामद कर लिया. वहीं सोनू का कुछ अता-पता नहीं चला.
सोनू के गायब होने का मामला दर्ज कराने उसकी पत्नी मंजू देवी जब कदमकुआं व बहादुरपुर थाने में गयी, तो उसे वहां से भगा दिया गया. थानाध्यक्ष ने अपशब्द भी कहे. मंजू व उसके मोहल्ले के लोगों को शक था कि सोनू को लड़की के परिजनों ने हत्या कर लाश को कहीं छिपा दिया है. पुलिस ने जब मंजू की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, तो लोग आक्रोशित हो गये.
नंद नगर कॉलोनी स्थित सैदपुर नहर रोड को शाम पांच बजे जाम कर दिया व हंगामा करने लगे. इस बीच कदमकुआं थाने की पेट्रोलिंग जीप वहां पहुंची, तो आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए जीप को बीच सड़क पर ही पलट दिया. बाद में सड़क पर आगजनी कर जम कर हंगामा मचाया. हंगामा देर रात तक जारी रहा. पुलिस का कहना है कि सोनू डर कर भाग गया है. बाद में पुलिस ने सोनू के मोबाइल पर उसके परिजनों से बात भी करवायी. परिजनों ने पुलिस ने मंगलवार की सुबह तक का अल्टीमेटम देकर उसे बरामद करने की मांग की है. टाउन एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सोनू को बरामद करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.