17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू जिलाध्यक्ष के घर पार्सल बम फटा

गया: गया शहर के कुजापी स्थित जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के घर मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे एक पार्सल में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जोरदार धमाका सुन कर मौके पर पहुंचे आसपास लोगों व परिजनों ने घायल को मगध मेडिकल […]

गया: गया शहर के कुजापी स्थित जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के घर मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे एक पार्सल में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जोरदार धमाका सुन कर मौके पर पहुंचे आसपास लोगों व परिजनों ने घायल को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भरती कराया. पार्सल के कवर पर भेजनेवाले का नाम कोई इनायत खान, पटना लिखा हुआ है.

पार्सल मंगलवार की ही सुबह उनके घर पहुंचा था. हालांकि, पार्सल पर किसी कुरियर, कंपनी या डाक विभाग की मुहर नहीं है. घर के गेट पर पार्सल कौन रखा गया, इसकी जांच में पुलिस जुटी है. जानकारी के अनुसार, जदयू जिलाध्यक्ष के घर काम करनेवाले बिट्ट ने गेट के बाहर एक पार्सल (पैकेट) रखा हुआ देखा. उसने इसकी जानकारी अभय कुशवाहा के खास माने जानेवाले 22 वर्षीय संतोष कुमार को दी. कुजापी के ही रहनेवाले संतोष कुमार ने अभय कुशवाहा के साले जयहिंद को दी. इसके बाद संतोष ने पार्सल खोला, तो उसमें विस्फोट हो गया. इस हादसे में संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि नालंदा के केला बिगहा निवासी जयहिंद गंभीर रूप से घायल हो गया. वह फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आइसीयू में भरती है.

घटना की सूचना पर एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी राकेश कुमार, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, सीआरपीएफ कमांडेंट धीरज कुमार जदयू जिलाध्यक्ष के घर पहुंचे. पुलिस ने बिट्ट व अभय कुशवाहा के परिवार के सदस्यों से घंटों पूछताछ की. एसएसपी ने मौके पर ही मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि पार्सल अभय कुशवाहा के नाम पर ही था. इससे यह मालूम पड़ता है कि उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी. इधर दोपहर बाद एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम व डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किये. घटना की जांच के लिए एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया है. गौरतलब है कि जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा कुजापी पंचायत के मुखिया भी हैं. वह घटना के वक्त दिल्ली में थे. घटना के बाद वह गया लौट आये. विष्णुपद के श्मशान घाट पर संतोष को मुखाग्नि देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है फिर यह इनायत कौन है मैं नहीं जानता.
मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आइसीयू में भरती जयहिंद ने बातचीत के दौरान बताया कि मंगलवार की सुबह करीब छह बजे वह घर के गेस्ट रूम मे सोया था, तभी संतोष एक पार्सल लेकर मेरे पास आया. सफेद रंग का एक पैकेट था, जिसमें चूड़ी के डिब्बे आकार का कुछ सामान लग रहा था. पार्सल थोड़ा खुला हुआ था. शक हुआ, तो मैंने संतोष को पार्सल खोलने से मना किया. इस पर संतोष ने मजाक में कहा कि कहीं पार्सल में बम तो नहीं, जो तुम डर रहे हो. जयहिंद ने पार्सल को बरामदे में रख दिया. थोड़ी देर के बाद वह और संतोष पार्सल को देखने गये. पार्सल को घर के बाहर लेकर गये, तभी उसमें एक तार दिखा. जब तक दोनों कुछ समझ पाते, तब तक पार्सल में विस्फोट हो गया. पार्सल खोल रहे संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और जयहिंद गंभीर रूप से घायल हो गया. बम के र्छे से वहां खड़ी एक गाय भी जख्मी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें