10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी में युवक की हत्या

पटना सिटी: मंगलवार सुबह के सात बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा आलमगंज थाने का महाराजगंज इलाका. कोई कुछ समझ पाता इसके पहले देव कुंज प्रसाद सिंह उर्फ सिंटू (30 वर्ष) को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे एनएमसीएच ले जाया गया. जहां से […]

पटना सिटी: मंगलवार सुबह के सात बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा आलमगंज थाने का महाराजगंज इलाका. कोई कुछ समझ पाता इसके पहले देव कुंज प्रसाद सिंह उर्फ सिंटू (30 वर्ष) को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे एनएमसीएच ले जाया गया. जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

इलाके में सिंटू की पहचान पंडित के रूप में भी थी. सिंटू डिश व केबल लगाने का व्यवसाय करता था. साथ ही लगन के समय भाड़े की गाड़ी भी चलाता था. इधर, हत्या की खबर मिलते ही सिटी एसपी (पूर्वी)सुधीर कुमार पोरिका आलमगंज थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.

पटना सिटी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. विक्की मोबाइल, मंटू चौधरी, सोनू व मनीष के साथ अन्य आरोपितों के नाम सामने आ रहे हैं. सभी महाराजगंज इलाके के ही रहनेवाले बताये जा रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि विक्की मोबाइल ने ही सिंटू पर गोली चलायी थी.

मुखबिरी के शक पर मारा गया सिंटू: महाराजगंज के कुर्मी टोला का रहनेवाला सिंटू मुखबिरी के शक में मारा गया क्योंकि गोली चलाने के बाद विक्की मोबाइल यह कहते हुए भागा कि अब और कर पुलिस की मुखबिरी.
पूरी प्लानिंग के साथ मारी गोली
सुबह सात बजे थे. हर रोज की तरह विक्की अपने दोस्तों के साथ बड़ी देवी जी के पास खाली मैदान में मंडली लगाये हुए था. इसी बीच सिंटू भी अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा. पहले सभी ने सिगरेट पी. फिर फेसबुक व वाट्सअप की चर्चा की. इसी बीच ताड़ीवाला वहां पहुंचा और सभी ने ताड़ी पी. इसी क्रम में बिना कुछ बोले किये विक्की ने कट्टा निकाल कर सिंटू के सिर व सीने में गोलियां दाग दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें