टॉप जिलाजिला – पास प्रतिशतपटना – 95.75जमुई – 95.09लखीसराय – 95.50 गया – 94.12 अरवल – 94.92वैशाली – 94.38 दरभंगा – 94 मधुबनी – 94.73 समस्तीपुर – 94.28 किशनगंज – 94.88- कई जिलों में 95 फीसदी तक छात्र हुए पास – 1463 परीक्षाथियों में मधुबनी जिला से सबसे अधिक छात्र रहे परीक्षा से गायब संवाददाता, पटनाइंटर कॉमर्स की परीक्षा में सबसे बढि़या पटना जिला का रिजल्ट हुआ है. पटना जिला से 95.75 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है. वहीं दूसरे स्थान पर जमुई जिला का रिजल्ट रहा. जमुई जिला से 95.09 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है. इस बार सबसे खराब रिजल्ट बक्सर जिला का रहा है. बक्सर से 73.26 फीसदी छात्रों को ही सफलता मिल पायी है. इस बार अधिकांश जिलों का रिजल्ट 90 परसेंट के उपर ही रहा है. लंबित रिजल्ट रखने में सबसे उपर भोजपुर जिला रहा हैं. इस बार पूरे प्रदेश से 677 परीक्षार्थी का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है. इसमें छात्रों की संख्या 500 और छात्राएं 177 शामिल हुई हैं. सबसे अधिक भोजपुर जिला से 100 परीक्षार्थी का रिजल्ट लंबित किया गया हैं. इस बार इंटर की परीक्षा में कुल 1463 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दिया. इसमें सबसे अधिक मधुबनी जिला से कुल 148 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हुए.
BREAKING NEWS
पटना जिला में 95.75 छात्र हुए पास, लंबित रिजल्ट मे भोजपुर रहा अव्वल
टॉप जिलाजिला – पास प्रतिशतपटना – 95.75जमुई – 95.09लखीसराय – 95.50 गया – 94.12 अरवल – 94.92वैशाली – 94.38 दरभंगा – 94 मधुबनी – 94.73 समस्तीपुर – 94.28 किशनगंज – 94.88- कई जिलों में 95 फीसदी तक छात्र हुए पास – 1463 परीक्षाथियों में मधुबनी जिला से सबसे अधिक छात्र रहे परीक्षा से गायब संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement