-फोन पर रंगदारी मांगने का मामला-
पटना : बिहार के समस्तीपुर से विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने उनसे फोन पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले की शीघ्र गिरफ्तार किए जाने को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभयानंद को आज पत्र लिखा है.
शाहीन ने अभयानंद को लिखे पत्र में कहा है कि गत 17 अप्रैल की रात्रि में करीब साढे 11 बजे उनके मोबाईल पर फोन करके उनसे 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. विधायक को फोन करने वाले ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
उन्होंने लिखा है कि गत 21 अप्रैल को समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में लिखित प्रतिवेदन दिया था, लेकिन रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति को अब तक नहीं गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. शाहीन ने पुलिस महानिदेशक से रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने और विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने की मांग है.