इसके कारण गया का अधिकतम तापमान शनिवार के 45.3 डिग्री सेल्सियस से बढ़ कर 45.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गया में इस महीने सबसे ज्यादा गरमी पड़ी है और अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गये हैं. कोसी व सीमांचल को छोड़ कर यही हाल अन्य जिलों का भी है. प्रदेश में गरमी के लिहाज से सबसे बेहतर तापमान पूर्णिया जिले का है. पूर्णिया में मौसम में आये तब्दीली की वजह से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है, तो न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री. वहां अभी हल्के बादल छाये हुए हैं.
Advertisement
गया में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड, पूर्णिया में छाये बादल
पटना: पूरे प्रदेश में तपिश व गरम हवा की मार जारी है. रविवार को भी गया सबसे ज्यादा गरम जिला रहा, वहीं पूर्णिया में सबसे कम तापमान रेकॉर्ड किया गया. गया में सूरज की तपिश और तीखी हो गयी है. गया के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. इसके कारण गया […]
पटना: पूरे प्रदेश में तपिश व गरम हवा की मार जारी है. रविवार को भी गया सबसे ज्यादा गरम जिला रहा, वहीं पूर्णिया में सबसे कम तापमान रेकॉर्ड किया गया. गया में सूरज की तपिश और तीखी हो गयी है. गया के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है.
इधर राजधानी पटना में मौसम थोड़ा-सा चेंज हुआ है. पटना का अधिकतम तापमान लगभग चार डिग्री गिर कर 40.7
डिग्री पर पहुंच गया है. यहां हीट वेव की मार थोड़ी कम पड़ी है, लेकिन ऊमस बढ़ गयी है. इसका कारण यह है कि इसके साथ ही पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच फासला कम हो गया है. उमढ़ बढ़ने से दिन भर लोगों का हाल बेहाल रहा. पटना का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अगले दो तीन दिन इसी के बीच तापमान रहने की उम्मीद है. बुधवार से मौसम थोड़ा ठंडा हो जायेगा, क्योंकि पश्चिमोत्तर बिहार में बारिश की संभावना है.
जिलावार अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
पटना 40.7
सीवान 44
शेखपुरा 44
नालंदा 44
सारण 44.7
भोजपुर 44.0
बेगूसराय 44.05
वैशाली 45.00
बक्सर 44
जहानाबाद 42
अरवल 42.04
गोपालगंज 45.04
नवादा 44
कैमूर 45
रोहतास 43
औरंगाबाद 45
गया 45.7
पश्चिम चंपारण 44
पूर्वी चंपारण 38
मधुबनी 41
समस्तीपुर 42
सीतामढ़ी 42
दरभंगा 41
मुजफ्फरपुर 41
पूर्णिया 35
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement