Advertisement
फोटोग्राफर पर जहां चली गोली, वहीं पर फिर फायरिंग
पटना/फुलवारीशरीफ: फोटोग्राफर पवन सिंह की हालत पीएमसीएच में बेहद नाजुक बनी हुई है. चिकित्सकों के मुताबिक अगला 48 घंटे उसके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं. रविवार को उसे होश नहीं आया था, इसलिए अब तक पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी है. उधर रविवार की देर रात कुछ अराजक तत्वों ने उसी […]
पटना/फुलवारीशरीफ: फोटोग्राफर पवन सिंह की हालत पीएमसीएच में बेहद नाजुक बनी हुई है. चिकित्सकों के मुताबिक अगला 48 घंटे उसके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं. रविवार को उसे होश नहीं आया था, इसलिए अब तक पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी है. उधर रविवार की देर रात कुछ अराजक तत्वों ने उसी स्थान पर फिर से हवाई फायरिंग की है, जहां फोटोग्राफर पवन गोली मारी गयी थी. जानकारी मिलते ही सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, डीएसपी सचिवालय डॉ मोहम्मद सिब्ली नोमानी ने घटनास्थल का जायजा लिया.
उधर पुलिस जीवन नर्सिग होम के मालिक मनोज सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि शनिवार की देर रात पवन की महावीर कैंसर संस्थान के निकट गोली मार दी गयी थी. उधर घटना के विरोध में फुलवारीशरीफ के पत्रकारों ने विरोध मार्च निकाला, वहीं उन्होंने मार्च के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव के काफिले को पत्रकारों ने घेरा.
छेड़खानी मामले पर टिकी निगाह : कन्हैया नगर निवासी माले नेता मनोज ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी के साथ टेंपो सवार दो युवकों बुधन व शनिचरा ने छेड़खानी की थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. छेड़खानी की जानकारी लेने के लिए पवन भी कन्हैया नगर पहुंचा था, जिसे देख लफंगे हथियार चमकाने लगे थे.
पैसे के लेन-देन का भी मामला आया सामने : हिरासत में लिये मनोज ने पुलिस को बताया है कि फोटोग्राफर पवन उर्फ सुधीर ने उसे ब्याज पर पैसा दे रखा था. वह ब्याज में प्रतिदिन 1500 रुपये वसूलता था. वहीं पुलिस की जांच में पता चला है कि मनोज ने तीन साल पहले को-ऑपरेटिव बैंक से तीन लाख रुपये लोन में लिया था. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पैसे के लेन-देन का मामला सामने आया है. मनोज की भूमिका संदेह के घेरे में है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement