21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों ने पटना की सड़कों पर लगाया झाड़ू

पटना: राजधानी पटना में सैकड़ों चिकित्सकों ने स्वच्छता अभियान के तहत पटना की सड़कों पर शनिवार को झाड़ू लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत देश भर के 135 नगरों में चिकित्सक बिरादरी की तरफ से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत डॉक्टरों ने सफाई की. अभियान को फार्मास्युटिकल कंपनी अलकेम लैबोरेटरीज ने […]

पटना: राजधानी पटना में सैकड़ों चिकित्सकों ने स्वच्छता अभियान के तहत पटना की सड़कों पर शनिवार को झाड़ू लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत देश भर के 135 नगरों में चिकित्सक बिरादरी की तरफ से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत डॉक्टरों ने सफाई की.

अभियान को फार्मास्युटिकल कंपनी अलकेम लैबोरेटरीज ने भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ मिलकर आयोजित किया था. कुछ नागरिक भी चिकित्सकों के साथ सफाई अभियान में शामिल हुए और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) के परिसर की सफाई की. आईजीआईएम के दो चिकित्सकों बीपी सिंह और ओम कुमार ने बताया कि हमने देखा है कि पटना में वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण हृदय और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अच्छा स्वास्थ्य स्वच्छता से जुड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें