Advertisement
इधर दहेज के नाम पर शादी तोड़ी
पटना : राजीव नगर की रहनेवाली लड़की ने पिछले छह महीने से मानसिक रूप से परेशान है. शादी के नाम पर लड़के द्वारा धोखा देने के बाद पूरी तरह से परेशान युवती खुद को संभाल नहीं पा रही है. इस मामले में उसने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा कर कहा है कि केंद्रीय सेवा […]
पटना : राजीव नगर की रहनेवाली लड़की ने पिछले छह महीने से मानसिक रूप से परेशान है. शादी के नाम पर लड़के द्वारा धोखा देने के बाद पूरी तरह से परेशान युवती खुद को संभाल नहीं पा रही है.
इस मामले में उसने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा कर कहा है कि केंद्रीय सेवा में कार्यरत चंदन कुमार ने उसको धोखा दिया है. लड़की ने बताया कि चंदन कुमार से पिछले वर्ष जून में शादी का रिश्ता तय किया गया था. परिवार के सदस्यों की सहमति से शादी तय होने के बाद वह खुद मुङो देखने भी आया था. उसने पसंद करने के बाद शादी के लिए हामी की थी.
उन्होंने महिला हेल्पलाइन को बताया कि शादी की बात तय होने के बाद लगातार हमारी फोन पर चंदन कुमार से बातें होने लगीं. फोन पर मैसेज भी भेजता था. यहां तक कि कई बार वह मिलने के लिए बाहर भी बुलाया.
शादी करनी है, यह कह कर अश्लील मैसेज व फेसबुक पर ईल वीडियो भेजता था. जब मेरे माता-पिता शादी करने की बात कह उसे छेका देने गये, तो लड़के ने दहेज में 15 लाख रुपये की मांग की. दहेज देने में असमर्थता जतायी, तो लड़के ने शादी से इनकार कर दिया.
धोखा देने का आरोप : युवती ने बताया कि वह मेरी तरह कई लड़कियों से शादी करने के नाम पर प्यार करने का नाटक कर धोखा देने का काम करता रहा है. इस पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने लड़के को फोन कर कार्यालय आने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि लड़के ने धोखा दिया है, तो कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement