21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फटा पटाखा, बम की उड़ी अफवाह

वरीय पुलिस अधिकारियों समेत एफएसएल व बम स्क्वायड ने लिया घटनास्थल का जायजा विस्फोट स्थल से मिले पटाखे के अंश, आशियाना नगर मोड़ का मामला पटना : आशियाना नगर मोड़ के पासपोर्ट कार्यालय के समीप मुंडेश्वरी अपार्टमेंट के सामने पटाखा फटा, लेकिन बम फटने की अफवाह इतनी तेजी से फैली कि पुलिस महकमे की घंटों […]

वरीय पुलिस अधिकारियों समेत एफएसएल व बम स्क्वायड ने लिया घटनास्थल का जायजा
विस्फोट स्थल से मिले पटाखे के अंश, आशियाना नगर मोड़ का मामला
पटना : आशियाना नगर मोड़ के पासपोर्ट कार्यालय के समीप मुंडेश्वरी अपार्टमेंट के सामने पटाखा फटा, लेकिन बम फटने की अफवाह इतनी तेजी से फैली कि पुलिस महकमे की घंटों नींद उड़ी रही.
आनन-फानन में सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुशवाहा, डीएसपी (विधि व्यवस्था) ममता कल्याणी, शास्त्री नगर के थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, एफएसएल व बम स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी. कुछ देर की जांच के बाद टीम ने वहां से पटाखे के जले हुए अंश को बरामद किया. इससे इस बात की पुष्टि हुई कि बम नहीं, बल्कि पटाखा का विस्फोट हुआ था.
बताया जाता है कि मुंडेश्वरी अपार्टमेंट के बगल में एक मैरिज हॉल है, जहां गुरुवार की रात भी बरात लगी थी और पटाखा छोड़े गये थे. शुक्रवार की सुबह वहां के कचरे को समेट कर एक जगह डाला गया और फिर उसमें आग लगा दी गयी.
आग लगने के कारण उसमें बचा हुआ पटाखा विस्फोट कर गया. इसे लेकर बम विस्फोट का हल्ला उड़ा. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि बम नहीं, पटाखा फटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें