कार्यालय में लटका ताला
कार्यालय गेट पर दिया धरना
पटना में हुए लाठीचार्ज से आक्रोशित हुए कर्मी
गोपालगंज:
विद्युत कर्मियों ने कहा कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर विद्युत अधिकारी पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने गये थे, इनकी मांगों में वेतन से अनावश्यक कटौती बंद करना, समय से पहले सेवानिवृत्ति पर रोक एवं विभागीय बैठक में अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग बंद करना मुख्य मांग थी. प्रदर्शन के क्रम में शुक्रवार को पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज में कई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिस पर विद्युत कर्मी आक्रोशित है. हड़ताल एवं प्रदर्शन में कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव, स अभियंता अरविंद कुमार , कनीय अभियंता संतोष कुमार, माधव कुमार, आनंद, सतीश कुमार, शमशाद राम एकबाल तिवारी, राज कुमार, संजय राय, आदित्य कुमार, मनोज महतो, चंदेश्वर सिंह सहित 60 से अधिक कर्मचारी उपस्थित थे.
खाली हाथ लौटे उपभोक्ता : विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण उपभोक्ताओं को वापस लौटना पड़ा. जिला के सभी कार्यालयों में ताले लटके रहने के कारण कनेक्शन लेने , विद्युत बिल जमा करने सहित तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ता घंटों ताला खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन किसी कर्मी ने इन उपभोक्ताओं की समस्या पर ध्यान नहीं दिया.
कभी भी हो सकती है विद्युत आपूर्ति बाधित : विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति पर संकट मंडराने लगा है. आपूर्ति क भी भी बाधित हो सकती है. विद्युत कर्मियों ने भी अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि सप्लाइ की कोई भी जबावदेही उनकी नहीं है. ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी बढ़ गयी है. शुक्रवार को रात्रि जिला में अंधेरा छाया रहा, वहीं शनिवार को स्थिति अच्छी नहीं रही. किसी भी खतरे से निपटने या गड़बड़ी ठीक करने के लिए कोई भी कर्मी तैयार नहीं है. ऐसे में क्षेत्र के लोग विद्युत आपूर्ति को लेकर सकते में हैं.