संवाददाता,पटनापीएमसीएच में संविदा पर बहाल 15 से अधिक प्रोफेसर व डॉक्टर एक साथ नौकरी छोड़ देंगे. इनमें से एक डॉक्टर ने सरकार को सेवा से मुक्त करने के लिए पत्र लिखा है,लेकिन सरकार की ओर से जवाब नहीं मिला है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पीएमसीएच की कार्यशैली ऐसी हो गयी है कि जिस कॉलेज में एचओडी रहे,छात्रों को पढ़ाया और मरीजों का इलाज किया. आज उन्हें एक यूनिट भी नहीं मिल रही है. ऐसे में उन डॉक्टरों का क्या होगा,जिन्हें अस्पताल पहुंचने के बाद बस मरीजों का देखने और छात्रों को पढ़ाने का जुनून था. शिशु विभाग में वर्तमान एचओडी व पूर्व के एचओडी (संविदा पर कार्यरत) के साथ नोक झोंक हुई और मामला प्राचार्य तक पहुंच गया. पूर्व एचओडी के मुताबिक उन्हें मरीजों का देखने से अलग कर दिया गया है. किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत कुमार जब संविदा पर बहाल होकर ओपीडी में मरीजों का इलाज करने पहुंचे, तो उनका बोर्ड किसी ने उतार दिया. बाद में उनके चैंबर से कुरसी बाहर निकाल कर रख दी. आज तक उन्हें चैंबर नहीं मिला है. प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने कहा है कि शिशु विभाग में घटना की जानकारी मिली है. इसके अलावा डॉ हेमंत कुमार का मामला भी प्रकाश में आया है. संविदा पर बहाल अन्य डॉक्टर भी अपनी परेशानी लेकर आते हैं. इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.
BREAKING NEWS
पीएमसीएच . संविदा पर बहाल 15 डॉक्टर छोड़ेंगे नौकरी
संवाददाता,पटनापीएमसीएच में संविदा पर बहाल 15 से अधिक प्रोफेसर व डॉक्टर एक साथ नौकरी छोड़ देंगे. इनमें से एक डॉक्टर ने सरकार को सेवा से मुक्त करने के लिए पत्र लिखा है,लेकिन सरकार की ओर से जवाब नहीं मिला है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पीएमसीएच की कार्यशैली ऐसी हो गयी है कि जिस कॉलेज में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement