‘ गंगा के लिए वानिकी गतिविधियां’ विषय पर संगोष्ठी संवाददाता, पटना गंगा सफाई और गंगा किनारे वानिकी गतिविधियों से स्वयंसेवी संगठन, पंचायत प्रतिनिधि और गांव-शहर के लोगों को जोड़ा जाये. उक्त सलाह मंगलवार को वन पर्यावरण विभाग के अरण्य भवन में ‘गंगा के लिए वानिकी गतिविधियां’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में डॉल्फिन विशेषज्ञ आरके सिन्हा ने दी. उन्होंने क हा कि गंगा को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है. गंगा किनारे हर-भरे वृक्ष लगेंगे, तो कटाव की समस्या भी दूर होगी. यही नहीं, गंगा को फिर से मोक्षदायिनी और शुद्ध बनाने में सफलता भी मिलेगी. उन्होंने गंगा के लिए वानिकी गतिविधियों के लिए विशेष मॉडल बनाने की भी वकालत की. देहरादून कृषि विभाग के अध्यक्ष कुणाल सत्यार्थी ने कहा कि देहरादून वन पर्यावरण संस्थान गंगा किनारे वानिकी गतिविधियों के जमीन पर उतारने के लिए डीपीआर बनाने में वन पर्यावरण विभाग की पूरी मदद करेगा. गुड्डू बाबा ने गंगा की स्वच्छता के लिए शहर व गांवों से सिवरेज के माध्यम से नदी में गिरने वाले गंदे पानी पर तत्काल रोक लगाने की सलाह दी. कृषि अनुसंधान केंद्र, पूसा के डीके चौधरी ने कहा कि गंगा के दोनों किनारे वानिकी गतिविधियां शुरू होने से पर्यावरण संतुलन तो बनेगा ही, साथ ही कृषि उत्पादन भी बढ़ेगा. संगोष्ठी में गंगा सफाई और वानिकी गतिविधियों पर एएन कॉलेज के अशोक घोष और साइंस कॉलेज के डॉ शरदेंदु ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
गंगा सफाई व वानिकी गतिविधियों से गांव-पंचायत जुड़े : आरके सिन्हा
‘ गंगा के लिए वानिकी गतिविधियां’ विषय पर संगोष्ठी संवाददाता, पटना गंगा सफाई और गंगा किनारे वानिकी गतिविधियों से स्वयंसेवी संगठन, पंचायत प्रतिनिधि और गांव-शहर के लोगों को जोड़ा जाये. उक्त सलाह मंगलवार को वन पर्यावरण विभाग के अरण्य भवन में ‘गंगा के लिए वानिकी गतिविधियां’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में डॉल्फिन विशेषज्ञ आरके सिन्हा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement