समीप के घरों से पानी लाकर लोगों ने एक हद तक आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसी बीच पुलिस की सूचना पर पटना सिटी फायर स्टेशन से एक व कंकड़बाग से दो दमकल पहुंची. पीड़ितों में नेपाली महतो व पप्पू राम समेत अन्य ने बताया कि झोंपड़ी में रखे अनाज, कपड़े व हजारों रुपये नगद जल कर राख हो गये. शीला देवी ने बताया कि उसने पाई-पाई जोड़ कर तीन हजार रुपये जमा किये थे, जो जल कर खाक हो गये. बताया जाता है कि खाना बनाने के दरम्यान उठी चिंगारी ने एक-एक के बाद एक झोंपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सहायक फायर ऑफिसर सुदर्शन कुमार सिन्हा ने बताया अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
BREAKING NEWS
झोंपड़ियों में लगी आग 5 लाख की संपत्ति खाक
पटना सिटी: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्टेडियम के समीप स्थित झोंपड़पट्टी में सोमवार की शाम पांच बजे के आसपास आग लग गयी. अगलगी की घटना में करीब एक दर्जन झोंपड़ियां जल कर राख हो गयी. घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. फायर बिग्रेड की तीन यूनिट […]
पटना सिटी: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्टेडियम के समीप स्थित झोंपड़पट्टी में सोमवार की शाम पांच बजे के आसपास आग लग गयी. अगलगी की घटना में करीब एक दर्जन झोंपड़ियां जल कर राख हो गयी. घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. फायर बिग्रेड की तीन यूनिट ने पहुंच कर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अनाज, कपड़े व हजारों रुपये राख : शाम करीब पांच बजे पूर्व दिशा से अचानक आग की तेज लपटे शुरू हुई और देखते-देखते ही एक दर्जन झोंपड़ियां जल गयी. झोंपड़ी में रहनेवाले लोग जान बचा कर भागे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement