21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर होमवर्क कार्रवाई करने से फेल हो रहा निगम का अभियान

– अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई केवल खानापूर्तिसंवाददाता, पटनानिगम क्षेत्र के अवैध निर्माणाधीन भवन व अपार्टमेंटों को तोड़ने के लिए निगम प्रशासन की कवायद खानापूर्ति साबित हो रही है. नगर आयुक्त जय सिंह ने अपार्टमेंट के अवैध हिस्सों को तोड़ने के लिए पदाधिकारियों की टीम भी बनायी है. निर्धारित तिथि पर निगम की टीम के साथ […]

– अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई केवल खानापूर्तिसंवाददाता, पटनानिगम क्षेत्र के अवैध निर्माणाधीन भवन व अपार्टमेंटों को तोड़ने के लिए निगम प्रशासन की कवायद खानापूर्ति साबित हो रही है. नगर आयुक्त जय सिंह ने अपार्टमेंट के अवैध हिस्सों को तोड़ने के लिए पदाधिकारियों की टीम भी बनायी है. निर्धारित तिथि पर निगम की टीम के साथ पहुंचती है,लेकिन बिना हथौड़ा चलाये वापस लौट जाती है. इसका कारण है कि निगम प्रशासन बिना तैयारी के पहुंचता है. होटल नेस इन ने हाइकोर्ट से लिया स्टे तिरूपति होम्स ने किदवईपुरी स्थित सहकारी गृह निर्माण समिति की भूखंड पर फर्जी नक्शा के आधार पर बी प्लस जी प्लस 8 फ्लोर की बिल्डिंग खड़ा कर दी है. भूखंड पर आवासीय भवन के निर्माण का प्रावधान है, जबकि बिल्डर ने होटलनुमा भवन का निर्माण कराया है. होटल के अवैध हिस्सा तोड़ने के लिए नगर आयुक्त ने 23 मई की तिथि निर्धारित की है. नगर आयुक्त के आदेश के बाद बिल्डर ने हाइकोर्ट से स्टे ले लिया है. इस स्थिति में अब हाइकोर्ट के फैसला के बाद ही हथौड़ा चलेगा. नौ मई को निगम प्रशासन की टीम आंबेडकर पथ स्थित शुभ अपराजिता अपार्टमेंट के दीवार को तोड़ने पहुंची. यहां सड़क विवाद का मामला चल रहा है. वहीं,सुधा चौधरी द्वारा न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में नक्शा में विचलन कर अनधिकृत निर्माण किया गया. भवन के अवैध हिस्सा को तोड़ने के लिए निगम प्रशासन ने 16 मई की तिथि निर्धारित की थी. इस तिथि को निगम प्रशासन पहुंचा,तो भवन मालिक ने हाइकोर्ट से स्टे ऑर्डर लेकर रखा था. हाई कोर्ट के आदेश देखने के बाद प्रशासन लौट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें