18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाथरूम में ही थे कि लगे लोग दरवाजा खटखटाने

संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बिहार पुलिस निर्माण निगम के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उनके संबोधन का मुख्य फोकस आपदा और इससे बचाव के उपाय पर ही रहा. उन्होंने एक तरफ पुलिस महकमे को भी आपदा की स्थिति में हमेशा तैयार रहने को कहा, तो दूसरी तरफ लोगों को आपदा में धीरज […]

संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बिहार पुलिस निर्माण निगम के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उनके संबोधन का मुख्य फोकस आपदा और इससे बचाव के उपाय पर ही रहा. उन्होंने एक तरफ पुलिस महकमे को भी आपदा की स्थिति में हमेशा तैयार रहने को कहा, तो दूसरी तरफ लोगों को आपदा में धीरज से काम लेने को कहा. उन्होंने कहा कि लगता है धरती अब नहीं कांपेगी, लेकिन पता ही नहीं चलता कि कब कांप गयी. ऐसे में पुलिस बल को भी सजग रहने की जरूरत है. हाल में आये भूकंप का वाक्या सुनाते हुए कहा कि उस समय वह मधुबनी दौरे पर थे. कार्यक्रम समाप्त करके सर्किट हाउस गये चाय-पानी करने. इसी दौरान वह फ्रेश होने बाथरूम चले गये. निकल ही रहे थे कि इतने में धरती के कंपन होने का एहसास हुआ. तभी किसी ने दरवाजे पर दस्तक देना शुरू कर दिया कि साहब जल्दी निकलिये, भूकंप आया है.उन्होंने मजकिया लहजे में कहा कि पहले तो उन्हें लगा कि बाथरूम गये ज्यादा देर तो हुआ नहीं है, फिर लोग क्यों परेशान हो रहे हैं. बाहर निकलने पर सभी लोग हड़बड़ाहट में कहने लगे कि जल्दी कीजिए सर, बाहर निकलते हैं. सीएम ने कहा कि उन्होंने लोगों को धीरज रखने की सलाह देते हुए कहा कि कंपन बंद हो जाये, तब चलते हैं. सर्किट हाउस का भवन नया है, गिरेगा नहीं. उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसी स्थिति में ज्यादा हड़बड़ाना नहीं चाहिए. कई लोगों की जान हड़बड़ाने या जल्दी में किसी दूसरे हादसे का शिकार होने के कारण चली जाती है. ऐसी स्थिति से बचने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें