लोगों से वोट मांगने का जदयू के पास आधार : वशिष्ठसंवाददाता, पटनाचुनाव आयोग द्वारा सितंबर-अक्तूबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने के संकेत दिये जाने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ने लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नारायण सिंह ने चुनाव के लिए पार्टी के तैयार होने का दावा किया है. रविवार को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज में एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव कभी भी हो जाये, हम तैयार हैं. चुनावी साल है और एकाध महीना आगे-पीछे होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी तैयार है. चुनाव आयोग के फैसले का पार्टी स्वागत करती है. जदयू ने बराबर कार्यक्रम चलाया है. पिछले पांचों वर्षों में जदयू की सक्रियता रही है. लोगों से वोट मांगने का जदयू के पास आधार है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जदयू गंठबंधन के आधार पर चुनाव लड़ने जा रहा है. गवर्नेंस का एजेंडा मुख्य मुद्दा होगा. बिहार विधानसभा का चुनाव देश की राजनीतिक को संदेश देने का काम करेगा. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग का अधिकार है कि चुनाव कब लेती है. समय से पहले अगर चुनाव हो जाता है तो जदयू किसी भी परिस्थिति में चुनाव के लिए तैयार है. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.
BREAKING NEWS
सीएम बोले, कभी भी हो जाये, जदयू तैयार
लोगों से वोट मांगने का जदयू के पास आधार : वशिष्ठसंवाददाता, पटनाचुनाव आयोग द्वारा सितंबर-अक्तूबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने के संकेत दिये जाने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ने लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नारायण सिंह ने चुनाव के लिए पार्टी के तैयार होने का दावा किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement