Advertisement
बोर्ड की बैठक: नोक-झोंक के बीच दो प्रस्ताव पास, निगम खुद खरीदेगा उपकरण
पटना: नगर निगम की विशेष बैठक में हल्की नोक-झोंक के बीच उपकरण खरीद और डोर- टू-डोर कचरा कलेक्शन के एजेंडा को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बैठक में उपकरणों की खरीद बुडको से नहीं, बल्कि निगम खुद खरीदने का फैसला लिया गया. बैठक में पीने के पानी व जलजमाव की समस्या पर भी चर्चा […]
पटना: नगर निगम की विशेष बैठक में हल्की नोक-झोंक के बीच उपकरण खरीद और डोर- टू-डोर कचरा कलेक्शन के एजेंडा को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बैठक में उपकरणों की खरीद बुडको से नहीं, बल्कि निगम खुद खरीदने का फैसला लिया गया. बैठक में पीने के पानी व जलजमाव की समस्या पर भी चर्चा हुई. साथ ही वार्ड सफाई पर्यवेक्षक व कनीय अभियंता के स्थानांतरण का मामला भी उठा.
30-45 दिनों में खरीद होगा उपकरण : बैठक में वार्ड पार्षद संजय कुमार ने कहा कि पहले भी उपकरण खरीद पर फैसला लिया गया है, लेकिन आज तक खरीदा नहीं गया है. इस पर मेयर ने नगर आयुक्त जय सिंह से जवाब मांगा. आयुक्त ने सदन को बताया कि छह उपकरण की खरीद को लेकर दो दिनों में वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा व 30-45 दिनों में उपकरणों की सप्लाइ होने लगेगी. शेष उपकरणों की खरीद के लिए शीघ्र टेंडर निकाला जायेगा.
पीने का पानी व नाला उड़ाही बड़ी समस्या : दो एजेंडा पारित होने के बाद पार्षदों ने समस्या गिनानी शुरू कर दी. वार्ड पार्षद सीता देवी, पिंकी कुमारी, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार, प्रमिला वर्मा, अभिलाषा देवी आदि पार्षदों ने कहा कि पीने का पानी घरों में नहीं पहुंच रहा है और नाला उड़ाही भी बेतरतीब तरीके से हो रही है. जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि शिकायत को तत्काल दुरुस्त किया जायेगा. नाला उड़ाही को लेकर नगर आयुक्त ने बताया कि राशि फंस गयी थी. अब राशि मिल गयी है. एक-दो दिनों में नाला उड़ाही में तेजी आ जायेगी.
विशेष बोर्ड की बैठक क्यों
बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्षदों ने प्रस्ताव के विरुद्ध आवाज उठाने लगे. वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू ने कहा कि बैठक की दो एजेंडा पूर्व के कई बैठक में लाया जा चुका है और चर्चा भी की गयी, लेकिन बैठक से बाहर कुछ नहीं हो रहा है. एक एजेंडा पर कितनी बार चर्चा होगी. इसके जवाब में बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर अफजल इमाम ने कहा कि यह बात है कि एजेंडा 21 अप्रैल को पारित हो जाना चाहिए थ. इसको लेकर शनिवार को विशेष बैठक आयोजित की गयी.
प्रशासनिक निर्णय, दखल न दें
वार्ड नंबर-एक के वार्ड पार्षद संजय कुमार ने नगर आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड सफाई पर्यवेक्षक व कनीय अभियंता को स्थानांतरण किया जाता है. इस पर नगर आयुक्त ने पूछा कौन सफाई पर्यवेक्षक है नाम बताये. हमने कोई सफाई पर्यवेक्षक को नहीं बदला है. इस पर वार्ड पार्षद सफाई पर्यवेक्षक से हट कर कनीय अभियंता को लेकर उलझने लगे. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि प्रशासनिक निर्णय है. इसमें दखल नहीं दें.
शीघ्र होगा एजेंसी का चयन
मेयर अफजल इमाम ने सदन में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से संबंधित प्रस्ताव पेश किया कि इसको लेकर टेंडर निकाला गया है और प्री-बिड मीटिंग भी हुई है. इस पर विपक्ष ने कहा कि मंजूरी मिल गयी, लेकिन योजना कब तक पूरी होगी. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि टेंडर निकला हुआ है. चार दिनों से निगम की वेबसाइट बंद थी, इसको लेकर चार दिनों की अवधि बढ़ायी गयी है. अब 20 जून तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement