दुस्साहस. बोलेरो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े जबरन उठाया रागिनी कोकॉलेज से लौट रही थी छात्राहथियार का भय दिखा दिया घटना को अंजामसफेद रंग की बोलेरो से आये थे अपराधीछात्रा की सहेलियों को पिस्टल का भय दिखाया घटना के बाद इलाके में फैली सनसनीअपहृता के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकीपुलिस ने शुरू की छापेमारीसंवाददाता, हाजीपुरसराय थाना क्षेत्र के कारगिल चौक से हथियार के बल पर अपराधियों ने इंटर की एक छात्रा को अगवा कर ले गये. सफेद रंग की बोलेरो से आये अपराधियों ने महज चंद मिनटों में ही अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. छात्रा की सहेलियों को पिस्टल का भय दिखा कर डरा दिया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. कारगिल चौक पर घेरामौके पर पहुंची पुलिस को लड़कियों ने बताया कि शनिवार को सराय के इंटरमीडिएट कॉलेज से पढ़ कर लौटने के दौरान कारगिल चौक पर अपराधियों ने सभी छात्राओं को घेर लिया. उसमें रागिनी कुमारी को अपराधियों ने जबरन उठा कर बोलेरो में बैठा लिया. अपहृता की सहेलियों ने जब विरोध किया, तो अपराधियों ने लड़कियों पर पिस्टल तान दी. उसके बाद सभी लड़कियां डर गयीं. इस मामले में अपहृता के पिता सिसौनी प्रबोधी गांव निवासी प्रमोद सिंह ने सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अज्ञात अपराधियों पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
इंटर की छात्रा का अपहरण
दुस्साहस. बोलेरो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े जबरन उठाया रागिनी कोकॉलेज से लौट रही थी छात्राहथियार का भय दिखा दिया घटना को अंजामसफेद रंग की बोलेरो से आये थे अपराधीछात्रा की सहेलियों को पिस्टल का भय दिखाया घटना के बाद इलाके में फैली सनसनीअपहृता के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकीपुलिस ने शुरू की छापेमारीसंवाददाता, हाजीपुरसराय थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement