पटना. अगर जीवन से प्यार है और जीना चाहते हैं, तो पीना छोड़ना पड़ेगा. क्योंकि किसी भी तरह का नशा हमें मृत्यु की ओर ले जाती है. एक ऐसे मृत्यु की ओर जिसकी कल्पना भी नहीं किया जा सकता है. ऐसे में किसी भी नशे को हम नहीं, बल्कि हमें नशा अपनी गिरफ्त में लेता जाता है. इससे बचने के लिए हमें पीना छोड़ना होगा. ये कहना है धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल का. वे शनिवार को आनंद विहार कॉलोनी आंबेडकर पथ में ‘ सुमति ‘ नशा विमुक्ति केंद्र के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी मादक पदार्थों का सेवन हमें सिर्फ बरबादी की ओर ले जाती है. ऐसे में केंद्र वैसे लोगों की मदद कर सकेगा, जो नशे की लत के शिकार हो चुके हैं. परिवार के सदस्यों की भी होगी काउंसेलिंग केंद्र की संचालिका डॉ स्वप्ना सिंह ने बताया कि केंद्र के जरिये नशे के शिकार हो चुके लोगों को इसकी लत से छुटकारा दिलायेगा. इसके लिए वैसे मरीजों के लिए रहने की व्यवस्था की गयी है. जहां काउंसेलिंग व चिकित्सीय इलाज के साथ उन्हें नशे की लत छुड़ाने का काम करेगी. साथ ही उनके परिवारों की भी काउंसेलिंग की जायेगी, जिससे उन्हें नशे का लत छोड़ने में मदद मिल सकें. मौके पर संयोजक सौरभ प्रताप सिंह व पूर्व केंद्रीय गृह सचिव व सांसद राजकुमार सिंह मौजूद रहें.
BREAKING NEWS
जीने के लिए पीना छोड़े : किशोर कुणाल
पटना. अगर जीवन से प्यार है और जीना चाहते हैं, तो पीना छोड़ना पड़ेगा. क्योंकि किसी भी तरह का नशा हमें मृत्यु की ओर ले जाती है. एक ऐसे मृत्यु की ओर जिसकी कल्पना भी नहीं किया जा सकता है. ऐसे में किसी भी नशे को हम नहीं, बल्कि हमें नशा अपनी गिरफ्त में लेता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement