13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्वच्छता के कारण गंभीर रोगों का खतरा

– स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक लाइफ रिपोर्टर @पटना सुलभ इंटरनेशनल सेंटर फॉर एक्शन सोशियोलॉजी ने शनिवार को रघुनंदन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दानापुर में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का विषय था-स्वच्छता अभियान में शिक्षकों की भूमिका. संस्था के नियंत्रक यूएसपी ठाकुर (अवकाश प्राप्त आइएएस) ने कहा कि प्रतियोगिता का […]

– स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक लाइफ रिपोर्टर @पटना सुलभ इंटरनेशनल सेंटर फॉर एक्शन सोशियोलॉजी ने शनिवार को रघुनंदन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दानापुर में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का विषय था-स्वच्छता अभियान में शिक्षकों की भूमिका. संस्था के नियंत्रक यूएसपी ठाकुर (अवकाश प्राप्त आइएएस) ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन समाज में स्वच्छता की महत्ता और जागृति लाने के उद्देश्य से किया गया है. एक विद्यार्थी के चारित्रिक निर्माण में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है. स्वच्छता जनहित, समाजहित एवं राष्ट्रहित का मूलमंत्र है. आज करोड़ों लोगों में अस्वच्छता के कारण गंभीर रोगों का खतरा उत्पन्न हो गया है. इस गंदगी एवं प्रदूषित हवा के कारण मनुष्य अनेकानेक बीमारियों जैसे टीबी, मलेरिया, इनसेफलाइटिस, फलेरिया आदि का शिकार हो रहा है. इसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं सुलभ इंटरनेशनल सचिव एमटी खान ने संस्था के कार्य कलापों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाड़ू उठा कर इस आंदोलन की शुरुआत की है. हम सबों को इसे सफल बनाना है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइएएस विजय प्रकाश एवं विशेष अतिथि आइपीएस संजीवन सिन्हा रहे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र सुलभ इंटरनेशनल सेंटर फॉर एक्शन सोशियोलॉजी की ओर से वितरित किए गये. प्रथम पुरस्कार राजीव कुमार पांडेय, द्वितीय पुरस्कार सीमा गुप्ता और तृतीय पुरस्कार चंद्रमुखी को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें