21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश / गोपालगंज/बेगूसराय/शेखपुरा

हत्या कर महिला का शव फेंकागोपालगंज. जादोपुर पुलिस ने गंडक के किनारे से 45 वर्षीया एक महिला का शव बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि महिला को जहर खिला हत्या कर शव को छुपाने के लिए गंडक के किनारे झाडि़यों में फेंक दिया गया है. शुक्रवार की सुबह दुर्गंध आने पर आस-पास के लोगों […]

हत्या कर महिला का शव फेंकागोपालगंज. जादोपुर पुलिस ने गंडक के किनारे से 45 वर्षीया एक महिला का शव बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि महिला को जहर खिला हत्या कर शव को छुपाने के लिए गंडक के किनारे झाडि़यों में फेंक दिया गया है. शुक्रवार की सुबह दुर्गंध आने पर आस-पास के लोगों ने जाकर देखा, तो महिला का शव पड़ा था. पुलिस ने बताया कि शव देखने से लगता है कि दो दिन पूर्व हत्या कर शव फेंका गया है. गरदन पर दबाव का निशान है. युवक की गोली मार हत्यामटिहानी (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के खोरमपुर गंगा घाट में शाम्हो थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी 42 वर्षीय सिपिन सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि युवक गंगा घाट में बालू का व्यवसाय करता था. इसी सिलसिले में वह गंगा घाट पहुंचा था, जिसे घात लगाये अपराधियों ने गोली मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना का कारण लेन-देन बताया जा रहा है. जयरामपुर में युवक की हत्याशेखपुरा. जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेउस खंधा में गुरुवार की रात 30 वर्षीय अज्ञात युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. युवक के सिर में चार गोलियां मारी गयी हैं. पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मिली. एसडीपीओ नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को जब्त कर उसकी पहचान के लिए 72 घंटों तक शीतगृह में रखा जायेगा. युवक नीले रंग का जींस और सफेद रंग का शर्ट पहने हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें