प्रेमी ने ही करायी थी रांची के निधि गुप्ता की हत्या16 मार्च को हुआ था अपहरण का मामला दर्ज17 मार्च को सुबह मिला फतुहा में मिला था शवफतुहा. थाना क्षेत्र के नियाजीपुर फोर लेन के पास 17 मार्च को अज्ञात युवती का शव फतुहा पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी हत्या गोली मार कर की गयी थी. घटना के समय युवती की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन अनुसंधान के क्रम में फतुहा पुलिस को जानकारी मिली कि लाश लालपुर थाना , रांची (झारखंड) की रहनेवाली निधि गुप्ता की थी. इसकी जानकारी देते हुए फतुहा थानाध्यक्ष बीके शाही ने बताया कि उक्त मामले में लालपुर थाना में गत 16 मार्च को निधि गुप्ता के अपहरण की प्राथमिकी परिजनों ने दर्ज करायी थी. तभी दो दिन पूर्व लालपुर थाना पुलिस द्वारा चार अपराधियों को इसी मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था. अपराधियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि निधि गुप्ता एक विवाहित युवक से प्यार करती थी. वह बार-बार युवक पर शादी करने का दबाव बनाती रहती थी, जिससे आजिज होकर प्रेमी युवक ने भाड़े के अपराधी से युवती की हत्या कर फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजीपुर फोर लेन पर उसकी लाश फेंक दी थी. मृतका की पहचान परिजनों ने फोटो देख कर गुरुवार को की . इस संबंध में डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अभी भी अनुसंधान में जुटी है. पूरे मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस झारखंड पुलिस के संपर्क में है.
फतुहा / पेज 7 प्रेमी ने ही करायी थी रांची के निधि गुप्ता की हत्या
प्रेमी ने ही करायी थी रांची के निधि गुप्ता की हत्या16 मार्च को हुआ था अपहरण का मामला दर्ज17 मार्च को सुबह मिला फतुहा में मिला था शवफतुहा. थाना क्षेत्र के नियाजीपुर फोर लेन के पास 17 मार्च को अज्ञात युवती का शव फतुहा पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी हत्या गोली मार कर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement