संवाददाता, पटनाजदयू के विधान पार्षद व प्रदेश कोषाध्यक्ष डा़. रणवीर नंदन ने कहा भाजपा को जल-जमाव व जल निकासी को लेकर महाधरना की नौटंकी छोड़ कर राजधानी वासियों के उस वादा को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए जिसकी बदौलत भाजपा के विधायक 1990 से ही पटना में काबिज हैं. राज्य सरकार तो अपनी तरफ से सक्रियता के साथ काम करते हुए इस समस्या का निदान करने में लगी हुई है, लेकिन भाजपा नेताओं को भी अब जिम्मेदारी व कर्तव्य का ज्ञान हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कि भाजपा के विधायक ही चाह लिए होते तो राजधानी की जनता को जल-जमाव, पेय जल उपलब्धता और साफ-सफाई की समस्याओं का निदान निकल जाता, लेकिन भाजपा की आदत रही है कि बहला-फुसला कर वोट लेना और बाद में वादा को भूल जाना. डा. नन्दन ने कहा कि आज स्थिति यह है कि राजधानी पटना से ही भाजपा के आधा दर्जन सांसद हैं. उनमें सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, रवि शंकर प्रसाद, आर. के. सिन्हा के अलावा डॉ. सी. पी. ठाकुर भी शामिल है. जहां तक विधायकों का सवाल है तो नितिन नवीन, अरुण कुमार सिन्हा, नन्दकिशोर यादव व विधान पार्षदों में किरण घई सिन्हा, सूरज नंदन कुशवाहा, सत्येन्द्र नारायण सिंह, नवल किशोर यादव, सुशील कुमार मोदी सरीखे भाजपा नेता का आवास भी राजधानी में है. सांसदों को पांच करोड़ व विधायकों को दो करोड़ जनहित कार्यों के लिए देना है. कायदे से भी इस फंड का इस्तेमाल किये होते तो राजधानी वासी को जल-जमाव जैसी समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ता.
BREAKING NEWS
एक दर्जन भाजपा सांसद-विधायक, फिर भी पटना बदहाल : रणवीर नन्दन
संवाददाता, पटनाजदयू के विधान पार्षद व प्रदेश कोषाध्यक्ष डा़. रणवीर नंदन ने कहा भाजपा को जल-जमाव व जल निकासी को लेकर महाधरना की नौटंकी छोड़ कर राजधानी वासियों के उस वादा को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए जिसकी बदौलत भाजपा के विधायक 1990 से ही पटना में काबिज हैं. राज्य सरकार तो अपनी तरफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement