21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने साजिश रच मरवाया पति को

पंडारक : तीज पर्व पर महिलाएं अपने सुहाग के दीर्घायु होने के लिए 24 घंटे का निजर्ला उपवास रखती हैं. वहीं , तीन माह पूर्व विवाहिता पत्नी ने नैहर में साजिश रच कर अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी. पंडारक निवासी ज्योति कुमार इसी षड्यंत्र के शिकार हो गये. पुलिस ने गायब ज्योति […]

पंडारक : तीज पर्व पर महिलाएं अपने सुहाग के दीर्घायु होने के लिए 24 घंटे का निजर्ला उपवास रखती हैं. वहीं , तीन माह पूर्व विवाहिता पत्नी ने नैहर में साजिश रच कर अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी.

पंडारक निवासी ज्योति कुमार इसी षड्यंत्र के शिकार हो गये. पुलिस ने गायब ज्योति कुमार का शव को बुधवार को राजगीर के पास सुनसान स्थान से बरामद कर लिया. इसके साथ ही ज्योति की बाइक हत्या में प्रयुक्त पत्थर को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने अपहृत ज्योति की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए प्रेमी तथा उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजन के बयान पर पुलिस ने उसकी पत्नी सोनी सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है. सोनी कुमारी की शादी तीन माह पूर्व पंडारक निवासी ज्योति कुमार के साथ हुई थी.

गत सात सितंबर को पत्नी ने तीज पर्व पर उसे फोन कर अपने नैहर अरांवा (जिलानालंदा) बुलाया था. इस बीच उसने अथमलगोला थानांतर्गत जमालपुर गांव निवासी अपने प्रेमी राहुल कुमार को फोन से पति के आने की सूचना दे दी. राहुल हरनौत के पास से ज्योति के साथ हो गया. राहुल के साथ उसका सहयोगी अथमलगोला थाना के बहादुरपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार को भी था. तीनों बिहारशरीफ पहुंचे, जहां एक लाइन होटल में खाना खाया. इस दौरान राहुल ने चुपके से बियर में जहर मिला कर ज्योति कुमार को पिला दिया.

नशे में आने के बाद ज्योति ससुराल पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही गिर गया. इसके बाद राहुल जितेंद्र बाइक से उसे राजगीर ले गये. इसके बाद सुनसान स्थान उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी. ज्योति के गायब हो जाने के बाद परिजनों ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया था.

यूं हुआ मामले का खुलासा

अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित पुलिस की टीम ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया. ज्योति के मोबाइल कॉल डिटेल को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया. इसी के आधार पर पुलिस ने राहुल कुमार जितेंद्र कुमार को पकड़ लिया. फिर उनके स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ के बाद राहुल कुमार टूट गया तथा योजना का खुलासा कर दिया.

इसी आधार पर पुलिस ने ज्योति का शव, बाइक तथा मोबाइल बरामद कर लिया. राहुल शादीशुदा तथा एक बच्चे का बाप है.

उसने बताया कि उसकी बहन की नालंदा जिला के बेना थानांतर्गत अरावां गांव में शादी है. बहन के यहां आनेजाने के दौरान उसे सोनी से प्रेम हो गया. सोनी कुमारी से उसका दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोनी ने अपने पति की हत्या के लिए दबाव पैसे के भी लालच दिया था. पुलिस ने राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार, मौसम कुमारी तथा कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद शव सड़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें