लाइफ रिपोर्टर@पटनाआरती सांस्कृतिक कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रायोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कालिदास रंगालय में किया गया. इस कार्यक्रम में संस्थान के कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसमें कथक और भजन की प्रस्तुति सबसे खास रही. कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय समूह नृत्य कथक से हुआ. इसमें अभिनव प्रियदर्शी और उनके सहयोगी कलाकार शिवांगी आनंद, राहुल कुमार एवं मोनिका सिन्हा ने तराना पेश किया. सारे कलाकारों ने बेहतरीन नृत्य दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया. कथक नृत्य गुरु राजीव रंजन के निर्देशन में इन कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने प्रस्तुतियों में जम कर तालियां बजायीं. इसके अलावा शिरोमणि, रिशिघ्मा, गुनगुन, अर्बना पटेल, स्मृति रानी, श्रेया, यश्, नैनशी, ईशनी एवं जाहन्वी राज ने भी अपने अंदाज में समूह नृत्य पेश किया. इस कथक नृत्य में उन्होंने थाट, अमद, परन, जुड़ी, आमद, उठान, चक्रदान परन, कवित, गतनिकास, गतभाव, तोड़ा एवं टुकड़ा पेश कर दर्श्कों का दिल जीत लिया. यह कार्यक्रम नृत्य गुरु प्रेम कुमार के निर्देशन में किया गया. सुमित घोष, गुंजा कुमारी एवं बिरेन्द्र कुमार ने शास्त्रीय समूह गायन में राग यमन गाकर सुनाया. इसके साथ ही डॉ रेखा दास की श्ष्यिा प्रज्ञा प्रिया ने तीन ताल में छोटा ख्याल गाकर भजन कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. इस कार्यक्रम के बाद ही कार्यक्रम कता समापन हुआ. संस्थान के लक्ष्मी प्रसाद मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन भी किया.
BREAKING NEWS
कथक और गजल ने बांधा समां
लाइफ रिपोर्टर@पटनाआरती सांस्कृतिक कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रायोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कालिदास रंगालय में किया गया. इस कार्यक्रम में संस्थान के कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसमें कथक और भजन की प्रस्तुति सबसे खास रही. कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय समूह नृत्य कथक से हुआ. इसमें अभिनव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement