7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज इन नंबर्स- अनुग्रह अनुदान के लिए चार सौ करोड़ अतिरिक्त खर्च की संभावना

चक्रवाती तूफान में राज्य के 75 हजार परिवार हुए तबाहसंवाददाता, पटना21 अप्रैल को बिहार में आये चक्रवाती तूफान में कम से कम 75 हजार किसानों को फसलों की बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा है. ऐसे जिलों में किसानों को मदद के लिए चार सौ करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है. आपदा प्रबंधन से […]

चक्रवाती तूफान में राज्य के 75 हजार परिवार हुए तबाहसंवाददाता, पटना21 अप्रैल को बिहार में आये चक्रवाती तूफान में कम से कम 75 हजार किसानों को फसलों की बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा है. ऐसे जिलों में किसानों को मदद के लिए चार सौ करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है. आपदा प्रबंधन से मिली सूचना के अनुसार ऐसे परिवारों को तत्काल राहत के लिए नगद राशि और एक क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया गया. इस तूफान में सात जिलों में व्यापक पैमाने पर क्षति हुई थी. इन जिलों में मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, दरभंगा, मधुबनी और जिलों में शामिल है. किसानों को अनुग्रह अनुदान में खर्च होनेवाली अतिरिक्त राशि की आवश्यकताचक्रवाती तूफान से प्रभावित परिवारों की संख्या75 हजारवर्तन और वस्त्र मद में खर्च75 करोड़सात जिलों में हुए गृह क्षति मद में 415 करोड़अन्य क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मती के लिए50 करोड़अन्य प्राकृतिक आपदा से मकानों की मरम्मती400 करोड़ जिलावार 33 प्रतिशत फसलों की क्षति जिला33 प्र क्षति का एरियापटना26.43 नालंदा46.83भोजपुर37.56बक्सर52.91रोहतास66.64भभुआ80.00गया23.53जहानाबाद1.16अरवल0.33नवादा0.03औरंगाबाद50.88सारण80.32सीवान102.12गोपालगंज73.39मुजफ्फरपुर85.86पू चंपारण124.62प चंपारण46.84सीतामढ़ी35.41शिवहर23.73वैशाली48.15दरभंगा62.56मधुबनी86.17समस्तीपुर56.86बेगूसराय53.09मुंगेर10.04शेखपुरा11.57लखीसराय4.01जमुई12.93खगडि़या50.14भागलपुर46.99बांका23.66सहरसा33.69सुपौल26.08मधेपुरा30.70पूर्णिया51.48किशनगंज15.17अररिया35.25कटिहार4.09कुल1621.22 हेक्टेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें