Advertisement
युवक ने पुलिस को दी अपहरण की गलत सूचना, घर से बरामद
पटना : एक निजी कंपनी में काम करनेवाला युवक अंकित कुमार ( नेहरू नगर, पाटलिपुत्र) ने डायल 100 पर अगवा होने की सूचना दे दी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया. वह अपने नेहरू नगर स्थित आवास पर था. उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था, […]
पटना : एक निजी कंपनी में काम करनेवाला युवक अंकित कुमार ( नेहरू नगर, पाटलिपुत्र) ने डायल 100 पर अगवा होने की सूचना दे दी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया.
वह अपने नेहरू नगर स्थित आवास पर था. उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि उसकी मां व चाचा उसके इच्छा के विरुद्ध उसे अनिसाबाद चितकोहरा से जबरन स्कॉर्पियो पर बैठा कर घर ले आये थे. वह एक युवती के घर पर रह रहा था और उससे शादी करना चाहता था. जबकि परिजन इस बात के लिए इनकार कर रहे थे. अंकित की मां और चाचा को जब उसके वहां होने की जानकारी मिली तो वे लोग वहां पहुंच गये और फिर अपने साथ ले आये. इस बात से वह काफी खफा हुआ और उसने अपने अगवा होने की जानकारी पुलिस को दे दी.
फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी पाटलिपुत्र थाने में दर्ज नहीं की गयी है. लेकिन, स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया गया है और उसकी मां और चाचा से पूछताछ की जा रही है. इधर, जानकारी के अनुसार उसके पिता स्व. दीपक कुमार की मृत्यु काफी पहले ही हो चुकी है.उसका अनिसाबाद की रहने वाली एक युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
चितकोहरा पुल पर किया था नाटक
अंकित की मां और अपने चाचा जब उसे लाने के लिए अनिसाबाद गये तो काफी मशक्कत के बाद उसे वहां से स्कॉर्पियों पर बैठा कर अपने साथ घर के लिए चल दिये. लेकिन जब गाड़ी चितकोहरा पुल के पास पहुंची तो उसने हंगामा शुरू कर दिया और घर जाने को तैयार नहीं हुआ.
इसके बाद उसने वहीं से फोन कर डायल 100 के पदाधिकारियों को जानकारी दी कि उसे उजले रंग स्कॉर्पियों से अगवा कर लिया गया है. इसके बाद डायल 100 से पटना पुलिस के तमाम थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिये गये. हर जगह पर चेकिंग लगा दी गयी और उसके मोबाइल फोन का लोकेशन लिया जाने लगा तो वह उसके घर नेहरू नगर का मिलने लगा.
इसके बाद पुलिस टीम उसके घर पर पहुंच गयी और बरामद कर लिया. लेकिन जब अपहरणकर्ता के रूप में उसकी मां और चाचा का नाम सामने आया तो पुलिस सारा मामला समझ गयी और युवक ने भी अगवा होने की गलत सूचना देने की बात को स्वीकार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement