Advertisement
प्रखंड कार्यालय में बैठ कर तैयार कर ली सूची
फसल क्षति मुआवजा. कई स्तर पर गड़बड़ी, नहीं किया सर्वे तकरीबन हर जिले में पीड़ित छोटे और मध्यमवर्गीय किसानों के नाम सूची में नहीं आपदा प्रबंधन विभाग को इस अनुदान वितरण के लिए बनाया गया नोडल विभाग पटना : राज्य में प्राकृतिक आपदा से हुई फसल की बरबादी के लिए मुआवजा वितरण का काम हर […]
फसल क्षति मुआवजा. कई स्तर पर गड़बड़ी, नहीं किया सर्वे
तकरीबन हर जिले में पीड़ित छोटे और मध्यमवर्गीय किसानों के नाम सूची में नहीं
आपदा प्रबंधन विभाग को इस अनुदान वितरण के लिए बनाया गया नोडल विभाग
पटना : राज्य में प्राकृतिक आपदा से हुई फसल की बरबादी के लिए मुआवजा वितरण का काम हर जिले में चल रहा है. परंतु इसके लिए प्रभावित किसानों के लिए तैयार सूची में कई स्तर पर गड़बड़ी देखने को मिल रही है. अधिकतर प्रखंडों में तैयार सूची में छोटे और मध्यम स्तर के किसानों के नाम ही नहीं है.
कई स्थानों से प्राप्त सूचना के अनुसार, सूची बनाने के पहले फसल क्षति नुकसान का कोई सव्रे नहीं किया गया है, बल्कि कृषि समन्वयक और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ही मिल कर सूची तैयार कर ली है. जिन किसानों ने मुआवजे के लिए क्लेम किया, उनका ही सव्रे किया गया है. कहीं-कहीं सव्रे की खानापूर्ति करके सूची तैयार कर ली गयी.
कुछ बटाईदार, मध्यम और छोटे किसानों के पास जमीन की समुचित रसीद नहीं होने के कारण भी मुआवजा लेने में दिक्कत आ रही है. इनके फसलों का नुकसान होने के बाद भी मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.
कृषि विभाग का कहना है कि मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए उनके पास इस तरह का कोई अलग से सेल नहीं है. इसकी वजह इसका नोडल आपदा प्रबंधन विभाग को बनाया गया है. इसके अलावा हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में मुआवजा वितरण के लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है. इसी सेल में संबंधित जिले से जुड़ी शिकायत की जा सकती है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्यालय स्थित आपातकालीन ऑपरेशन सेंटर (इओसी) के फोन नंबर भी इसकी शिकायत की जा सकती है.
मुआवजा वितरण के लिए 781 करोड़ जारी
राज्य सरकार ने फसल मुआवजा वितरण के लिए 781 करोड़ रुपये जारी किया है. 12 मई तक राहत वितरण कार्य के तहत 292 करोड़ रुपये का वितरण सभी 38 जिलों में कर दिया गया है. ये रुपये 5.42 लाख किसानों के बीच बांटे जा चुके हैं. कई जिले ऐसे भी हैं, जहां लाख में ही राहत का वितरण हुआ है. इसमें गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, लखीसराय और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों में राहत वितरण कार्य धीमा चल रहा है.
इस नंबर पर करें शिकायत
मुआवजा वितरण के लिए तैयारी सूची में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत गठित आपातकालीन ऑपरेशन सेंटर के फोन नंबर पर की जा सकती है. इनमें से किसी पर भी नंबर पर सूची में गड़बड़ी, वितरण नहीं होना, गलत लोगों का नाम होने समेत अन्य शिकायतें की जा सकती हैं. ये नंबर- 0612-2217301 से 305 के बीच हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement