परीक्षार्थियों ने ट्रेन रोक डाउन ट्रैक को किया बाधितबख्तियारपुर . वैक्यूम काट ट्रेन रोकने के आरोप में आरपीएफ द्वारा दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिये जाने से आक्रोशित परीक्षार्थियों ने राजगीर-हावड़ा ट्रेन का वैक्यूम काट कर डाउन ट्रैक को बाधित कर दिया. नतीजन घंटे भर डाउन ट्रैक बाधित रहने से दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी, कोसी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, कमला-गंगा फास्ट पैसेंजर सहित आधा दर्जन गाडि़यां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. जानकारी हो कि स्नातक पार्ट-तृतीय परीक्षा का आज अंतिम दिन था. परीक्षा के अंतिम दिन स्थानीय रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के मित्र स्टेशन आकर राजगीर-हावड़ा ट्रेन पर सवार हो गये और फोरलेन के समीप ट्रेन का वैक्यूम काट कर ट्रेन को रोक दिया ताकि परीक्षा दे रहे छात्र ट्रेन पर सवार हो सकें. इसी दौरान आरपीएफ ने दो छात्रों को पकड़ लिया. इससे आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन का हॉज पाइप काट कर डाउन ट्रैक पर आवागमन बाधित कर दिया तथा दोनों छात्रों की रिहाई पर अड़ गये. इसी बीच सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह वहां पहुंचे तथा सूझ-बूझ का परिचय देते हुए गिरफ्तार छात्रों को रिहा करवा कर ट्रेन को खुलवाया. हावड़ा-राजगीर ट्रेन के खुलने के बाद डाउन लाइन पर परिचालन बहाल हो सका. फिर कांपी धरती, खौफजदा लोग घर बार छोड़ बाहर भागेबख्तियारपुर . मंगलवार को एक बार धरती फिर कांप गयी. धरती के हिलने के साथ ही लोग भयाक्रांत हो घर-बार छोड़ जान- बचा कर बाहर भाग खड़े हुए. घंटे भर के अंदर दो-दो बार धरती कांपने से लोगों में भयंकर दहशत व्याप्त है.
BREAKING NEWS
बख्तियारपुर की खबर सं / पेज 7
परीक्षार्थियों ने ट्रेन रोक डाउन ट्रैक को किया बाधितबख्तियारपुर . वैक्यूम काट ट्रेन रोकने के आरोप में आरपीएफ द्वारा दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिये जाने से आक्रोशित परीक्षार्थियों ने राजगीर-हावड़ा ट्रेन का वैक्यूम काट कर डाउन ट्रैक को बाधित कर दिया. नतीजन घंटे भर डाउन ट्रैक बाधित रहने से दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी, कोसी एक्सप्रेस, सियालदह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement