– 15 को वृष की संक्रांति होगी शुभ – भूकंप संबंधी आपदाओं का भय होगा कम- मंगल व शनि के प्रभाव से आता है भूकंप संवाददाता,पटना15 मई को वृष की संक्रांति के साथ ही लोगों को भूकंप जैसी घटनाओं से राहत मिल सकेगी. 15 मई को सूर्य का प्रवेश वृष राशि में हो रहा है. इसके साथ ही मंगल व शनि का प्रभाव कम हो जायेगा और भूकंप संबंधी घटनाएं लोगों को नहीं सतायेगी. पंडित मार्कण्डेय पाठक के अनुसार बीते माह 14 अप्रैल दिन मंगलवार को मेष की संक्रांति और 18 अप्रैल दिन शनिवार को अमावस्या होने से मंगल व शनि के योग के कारण भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं घटित हो रही हैं, जो 15 मई को वृष की संक्रांति के साथ समाप्त होगी. इसके साथ ही लोगों को भूकंप जैसी घटनाओं से राहत मिलेगी.वर्ष का राजा शनि व मंत्री मंगल शास्त्रों में मंगल और शनि को भूमि संबंधी उत्पादों का ग्रह माना गया है. इस वर्ष का राजा शनि और मंगल को मंत्री माना गया है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और मेष की संक्रांति जिस दिन होती है,उसे ही मंत्री माना गया है. इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार के दिन और मेष की संक्रांति मंगलवार को होने से इस वर्ष का राजा मंगल को माना गया है. शास्त्रों में मंगल और शनि को भूमि संबंधी उत्पात का कारक ग्रह माना गया है. मंगल को धरती का और शनि को सूर्य का पुत्र माना गया है. शनि में वायु व मंगल में अग्नि तत्व होने से भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं. इससे वर्ष के आरंभ में भूमि संबंधी उत्पात से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि किसी बड़ी हानि के संकेत नहीं हैं.
BREAKING NEWS
वृष की संक्रांति के साथ कम हो जायेगी भूकंप की घटनाएं
– 15 को वृष की संक्रांति होगी शुभ – भूकंप संबंधी आपदाओं का भय होगा कम- मंगल व शनि के प्रभाव से आता है भूकंप संवाददाता,पटना15 मई को वृष की संक्रांति के साथ ही लोगों को भूकंप जैसी घटनाओं से राहत मिल सकेगी. 15 मई को सूर्य का प्रवेश वृष राशि में हो रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement