बिहारशरीफ: सोमवार की शाम एक हथियारबंद अपराधी ने चलती बस में ही अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि रिटायर्ड एक शिक्षक गोली लगने से घायल हो गये. कहा जा रहा है कि वह अपराधी लूटपाट करना चाह रहा था. हालांकि पुलिस का मानना है कि वह बस को रुकवाने की कोशिश कर रहा था.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहारशरीफ से वारिसलीगंज जा रही एक यात्री बस पर अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयावं गांव के पास बस पर सवार एक अपराधी ने चालक को पिस्तौल का भय दिखा कर बस को रुकवा दिया.
बस रुकते ही अपराधी ने बस के कंडक्टर पर पिस्तौल तान कर लूटपाट करने की कोशिश की. इस दौरान कंडक्टर के शर्ट का पॉकेट भी फट गया. मौके पर ही उसके सारे रुपये जमीन पर गिर गये. इस बीच यात्रियों द्वारा हो-हल्ला मचाने के दौरान हथियार से लैस एक अपराधी सड़क किनारे हथियार से गोली दागते हुए फरार होने लगा. घटनास्थल के पास एक खेत में किसान भैंस चरा रहा था, अपराधी द्वारा चलायी गयी गोली उक्त किसान को जा लगी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. इस वारदात में मारे गये किसान की पहचान थाना क्षेत्र के ओइआव गांव निवासी प्रमोद ठाकुर के रूप में की गयी, जबकि गोली लगने से घायल अवकाशप्राप्त शिक्षक थाना क्षेत्र के इरौत गांव निवासी जर्नादन प्रसाद बताये जाते हैं.
बस के चालक व कंडक्टर से ली गयी जानकारी
घटना के संबंध में पूछे जाने पर विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देनेवाला शख्स बिहारशरीफ के खंदक मोड़ के पास से ही हथियार से लैस होकर बस पर चढ़ा था. विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि गोलीबारी के पीछे अपराधी की क्या मंशा थी. डीएसपी के अनुसार, अपराधी ने बस को उक्त स्थान पर रुकवाने को लेकर गोली चलायी थी. इस संबंध में पुलिस द्वारा एक कांड दर्ज कर घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद पुलिस द्वारा बस के चालक व कंडक्टर से कई बिंदुओं पर जानकारी ली जा रही है.