13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और कंपनी फरार

प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनांस कंपनी जमाराशि लेकर पटना से फरार हो गयी है. एसएसपी ने थानों को इसकी जांच का निर्देश दिया है. वहीं, कैमूर के मोहनिया से फरार एक कंपनी के सीएमडी को लोगों ने पकड़ लिया. पटना/मोहनिया/सुपौल: एक्जीबिशन रोड की इमारत फिरदौस बिल्डिंग में कई साल से चल रही प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनांस कंपनी सैकड़ों […]

प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनांस कंपनी जमाराशि लेकर पटना से फरार हो गयी है. एसएसपी ने थानों को इसकी जांच का निर्देश दिया है. वहीं, कैमूर के मोहनिया से फरार एक कंपनी के सीएमडी को लोगों ने पकड़ लिया.

पटना/मोहनिया/सुपौल: एक्जीबिशन रोड की इमारत फिरदौस बिल्डिंग में कई साल से चल रही प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनांस कंपनी सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गयी है. यह कंपनी चार साल में जमाराशि को दोगुना करने व तीन साल तक प्रतिमाह जमा करने पर दोगुना करने का प्रलोभन देकर उगाही कर रही थी. पीड़ितों ने एसएसपी मनु महाराज से इसकी शिकायत की है. एसएसपी ने मामले की जांच के लिए स्थानीय थाना को निर्देश दिया है. बोरिंग रोड व नागेश्वर कॉलोनी के कुछ जमाकर्ताओं के पास कंपनी का एजेंट पैसा लेने नहीं पहुंचा, तो उन्होंने एजेंट को फोन करना शुरू कर दिया.

लेकिन, उसने फोन रिसीव नहीं किया. जब फोन करते-करते थक गये, तो दो-तीन लोग इमारत फिरदौस बिल्डिंग स्थित कार्यालय में खोजबीन करने पहुंचे. लेकिन, वहां उन्होंने ताला लटका देखा, तो उनके होश उड़ गये. लोगों ने कंपनी के कोलकाता कार्यालय के नंबर पर बात करने की कोशिश की, पर असफल रहे. पीड़ित दुकानदार विजय कुमार (नागेश्वर कॉलोनी) ने बताया कि मुङो भी कार्यालय बंद होने की जानकारी मिली और उन्होंने पैसा जमा करनेवाले एजेंट से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसने कॉल रिसीव नहीं किया.

इधर, कैमूर के मोहनिया में लोक लुभावन स्कीमों का झांसा देकर लाखों रुपये उगाहने के बाद मार्च से फरार चल रही कंपनी शिव महिमा फाउंडेशन के एमडी सिकंदर सिंह को लोगों ने बुधवार को पकड़ लिया. वह रामगढ़ थाने के नरहन गांव का निवासी है. प्रखंड कार्यालय में उसे पकड़ने के बाद लोगों ने उसे खींच कर सीओ के कार्यालय में लाया. सीओ ने उससे पूछताछ की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सीएमडी को हिरासत में लिया. सीएमडी ने बताया कि हम भागे नहीं हैं. धीरे-धीरे लोगों का पैसा वापस कर देंगे.

जांच की मांग
सीतामढ़ी में द सेंट्रल बैंक अधिकारी गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड व सीबीअ तिरहुत प्रमंडल साख एवं बचत स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के खिलाफ जांच की मांग स्थानीय निवेशकों ने की है.निवेशकों ने डीजीपी अभयानंद को पत्र लिख कर आर्थिक अपराध इकाई से जांच कराने की मांग की है. निवेशकों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डुमरा शाखा(सीतामढ़ी) में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात रहे विनय कुमार राय पर इन संस्थाओं का गठन कर स्थानीय निवेशकों से लाखों रुपये वसूलने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें