मनेर: थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में रविवार की देर रात आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी व गोलियों से गांव में भगदड़ मच गया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव थर्रा उठा. इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात मोहनपुर गांव निवासी विनेश कुमार सिंह तथा सोनू कुमार के बीच किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो गया. धीरे-धीरे बात बढ़ते-बढ़ते दोनों तरफ से काफी लोग जुट गये. मामला बनने के बजाय और बिगड़ गया.
दोनों गुटों की ओर से ताबड़तोड़ ईंट, पत्थर चलने लगे, जिसे देख लोग भागने लगे. अधिकांश लोग अपने घरों में छिप कर घटना को देखने लगे. थोड़ी ही देर में गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस घटना में करीब आधा दर्जन राउंड गोलीबारी हुई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
इस घटना में विकास कुमार, रहीश सिंह, रामसकल सिंह, सोना देवी, विनेश सिंह, सोनू कुमार आदि जख्मी हो गये. जख्मियों को मनेर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया किमारपीट की घटना हुई है, लेकिन गोलीबारी की सूचना नहीं है. वहीं, सोमवार की देर शाम भी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. दूसरी ओर, दोस्तनगर गांव में भी वर्चस्व को लेकर होनी राय और रामप्रवेश राय के बीच झड़प हो गयी.