9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोचा नहीं था मिलेगी नैनो ..

पटना: बेली रोड निवासी संजीत कुमार सिंह को नैनो मिलने पर काफी खुश है. 15 अप्रैल को प्रभात खबर न्यू इयर धमाके में कूपन स्क्रेच करने पर उनको नैनो कार मिलने की जानकारी मिली थी. बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय में विजेता संजीत कुमार सिंह के पुत्र सक्षम कुमार सिंह को एसएसपी मनु महाराज ने […]

पटना: बेली रोड निवासी संजीत कुमार सिंह को नैनो मिलने पर काफी खुश है. 15 अप्रैल को प्रभात खबर न्यू इयर धमाके में कूपन स्क्रेच करने पर उनको नैनो कार मिलने की जानकारी मिली थी. बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय में विजेता संजीत कुमार सिंह के पुत्र सक्षम कुमार सिंह को एसएसपी मनु महाराज ने नैनो की चाबी सौंपी.

साथ ही उन्हें कार मिलने की शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रभात खबर के संपादक प्रमोद मुके श ,सकरुलेशन मैनेजर नवनीत शर्मा उपस्थित थे. इधर कार मिलने पर पूरा परिवार खुश है.

सक्षम कुमार ने कहा कि पिता जी व मां निलिमा सिंह को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि गिफ्ट में कार मिली है. दूसरे दिन अखबार में छपे नाम व आसपास के पड़ोसियों द्वारा मिली बधाई के बाद उन्हें यकीन हुआ. बुधवार को पुरस्कार लेने संजीत सिंह के पुत्र सक्षम, आशीष ,साक्षी व चाचा प्रियरंजन पहुंचे थे.

बांटे गये अन्य उपहार भी
बुधवार को प्रभात खबर के न्यू इयर धमाका स्कीम ‘कूपन काटो ,चिपकाओ और निश्चित ईनाम पाओ ’ के तहत स्क्रेच करने के बाद पुरस्कार विजेताओं को उपहार बांटे गये. इनमें बेली रोड के संजीत कुमार नैनो विजेता की पत्नी निलिमा सिंह को कार व बाजार समिति के चंदन कुमार को जूसर मिक्सर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें