प्राचार्य रविकांत ने कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया. आयोजन में रीना, कुमारी आरती, दीपिका, शाबी आदि शिक्षिकाएं सक्रिय थीं. इधर, संदलपुर रोड स्थित हैलो किड्स लिटिंल चैंप्स विद्यालय में मदर्स डे सैलिब्रेशन हुआ. अध्यक्षता निदेशक दीपाली जमुआर ने किया. संचालन सुमन अग्रवाल ने किया. इस मौके पर शबाना, बाजदा, साक्षी आदि ने अपनी बातों को रखा. बच्चों के साथ मां श्वेता सिन्हा, पुष्पवाणी, प्रियंका कुमारी, अनुपमा सिंह, संगीता व बेबी सिंह समेत अन्य प्रतिभागियों ने नृत्य किया.
टेंडर हार्ट स्कूल, हाजीगंज में मदर्स डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों संग मम्मी ने धमाल किया. दानापुऱ मदर्स डे की पूर्व संध्या पर नगर के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया़ बेली रोड नहर चौक स्थित लीड्स एशियन स्कूल परिसर में सचिव पुष्पा सिन्हा , प्राचार्या मिताली मुखर्जी व माताओं ने संयुक्त रूप से केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया़ गोला रोड रंजन पथ स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल में भी मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया़ भगवान का दूसरा रूप मां गीत प्रतीक, राजीव, अभिज्ञान, आदित्य, वैभव आदि ने प्रस्तुत किया़ मेरी मां, प्यारी मां गीत पर वैभव, प्रतीक, ऋषभ व अमन ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया़ मौके पर बच्चों ने ‘मुङो मेरी मां वापस चाहिए’ नाटक की प्रस्तुति की़ आदर्श कुमार ने कविता प्रस्तुत किया़ स्लाइड शो के जरिये बच्चों को मां के महत्व को बताया गया़ मौके पर स्कूल के प्राचार्य सुभोदीप डे, स्कूल की प्रशासक अनिता कुणाल व समेत शिक्षक मौजूद थ़े.