संवाददातापटना : शनिवार को दोपहर एक बजे मरम्मत कार्य के लिए 11 केवीए के खांजपुरा फीडर से आपूर्ति बंद किया गया, लेकिन आपूर्ति शाम के पांच बजे तक ठप रही. लगातार चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण स्थानीय लोग घर में ही तीखी गरमी से परेशान होने लगे. इसके बाद लोगों ने फ्यूज कॉल सेंटर व कंट्रोल रूम में शिकायत पर शिकायत दर्ज कराना शुरू किया. पेसू कर्मी का जवाब आ रहा था, 15 से 20 मिनट में बिजली आपूर्ति शुरू की जा रही है. दरअसल, मरम्मत कार्य के लिए फीडर से आपूर्ति बंद किया गया और फीडर से आपूर्ति बहाल की गयी, तो विद्युत तार टूट गया. इस टूटे चार को दुरुस्त करने में पेसू कर्मी को पांच गया, जिससे खांजपुरा, राजाबाजार, आशियाना आदि इलाकों में चार घंटे बिजली ठप हो गयी. कंकड़बाग में भी बिजली रही बाधित शनिवार को सुबह 6:40 बजे करबिगहिया, पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड आदि इलाकों में बिजली गुल हो गयी. इसका वजह था कि करबिगहिया फीडर में गड़बड़ी हो गया. इससे 8:15 बजे तक बिजली आपूर्ति गुल रही. इसको लेकर सुबह में पीने के पानी को लेकर परेशानी झेलना पड़ा. इसके साथ ही सुबह आठ बजे पूरे कंकड़बाग में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसका वजह था कि करबिगहिया ग्रिड से मीठापुर ग्रिड में बिजली लोड देने की कार्य किया जा रहा था. इससे पूरा कंकड़बाग के साथ साथ रामकृष्णा नगर, सीपारा, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला और मीठापुर इलाकों में 9:30 बजे तक बिजली गुल रही.
BREAKING NEWS
खांजपूरा, आशियाना में चार घंटे ठप रहे बिजली
संवाददातापटना : शनिवार को दोपहर एक बजे मरम्मत कार्य के लिए 11 केवीए के खांजपुरा फीडर से आपूर्ति बंद किया गया, लेकिन आपूर्ति शाम के पांच बजे तक ठप रही. लगातार चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण स्थानीय लोग घर में ही तीखी गरमी से परेशान होने लगे. इसके बाद लोगों ने फ्यूज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement