10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी के पटरी से उतरने से चार ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

पटना. मुगलसराय-सासाराम रेलखंड के कुम्हाउ व शिवसागर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दूसरे दिन भी अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इस कारण इस खंड से गुजरनेवाली चार ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को […]

पटना. मुगलसराय-सासाराम रेलखंड के कुम्हाउ व शिवसागर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दूसरे दिन भी अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इस कारण इस खंड से गुजरनेवाली चार ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को देहरादून से खुलनेवाली 13010 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. इसी तरह नयी दिल्ली से खुलनेवाली 12324 नयी दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, फिरोजपुर से खुलनेवाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस और कालका से खुलनेवाली 12312 कालका-हावड़ा मेल का परिचालन भी कल रद्द रहेगा. यह चारों गाडि़यां मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से आठ मई को भी रद्द रही थी.दो ट्रेन परिवर्त्तित मार्ग से चलीपटना. आठ मई को मुगलसराय मंडल के मुगलसराय-सासाराम रेलखंड में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दो ट्रेनों को परिवर्त्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. आठ मई को कोलकाता से खुल कर बीकानेर जाने वाली गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस को झाझा-पटना-मुगलसराय होकर चलायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें