9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मिलेगा मां को बड़ा सरप्राइज

मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए बेटियों ने कसी कमरलाइफ रिपोर्टर @ पटना इस मदर्स डे पर बेटियों ने अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ढेरों प्लानिंग की है. उन्होंने अपनी मां के लिए कई प्रकार से तैयारी की है.स्तुति कहती हैं, इस मदर्स डे मां के लिए मैने बहुत सरप्राइज प्लान […]

मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए बेटियों ने कसी कमरलाइफ रिपोर्टर @ पटना इस मदर्स डे पर बेटियों ने अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ढेरों प्लानिंग की है. उन्होंने अपनी मां के लिए कई प्रकार से तैयारी की है.स्तुति कहती हैं, इस मदर्स डे मां के लिए मैने बहुत सरप्राइज प्लान किया है. मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि मदर्स डे के दिन ही मेरी मां (सरोज केडिया) का जन्मदिन भी है. मां का दिन मां के लिए समर्पित करूंगी. घर पर पार्टी का प्लान किया है. मां को इस बारे में नहीं पता है. फोटो कैप्शन: स्तुति केडिया मां सरोज केडिया के साथप्रज्ञा का कहना है, मैं हर साल मदर्स डे के दिन मां (सरिता मिश्रा) को गिफ्ट देती हूं. हर साल कुछ अलग और नया करती हूं. हर दिन मां हमारी पसंद का खाना बनाती है, हमें खुश करने में लगी रहती है, लेकिन इस दिन मैं भोजन मां की पसंद का बनाती हूं और जिस चीज से मां को खुशी होती है, वही काम करती हूं.फोटो कैप्शन: प्रज्ञा मिश्रा मां सरिता मिश्रा के साथ सौम्या कहती हैं, मां को खुश करने के लिए पहली बार खाना बनाउंगी. अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचा कर मैंने अपनी मां के लिए गिफ्ट भी खरीदा है. हमेशा मां मेरी लिए गिफ्ट खरीदती है, लेकिन आज उनके लिए खरीद कर काफी अच्छा अनुभव लगा. फोटो कैप्शन: सौम्या अपनी मां रीना सिन्हा के साथमदर्स डे के दिन मां को मूवी दिखाने एवं डिनर कराने का प्लान ऐश्वर्या एवं अश्वनी ने किया है. अश्विनी कहती हैं, मैं और मेरी बहन ने मिल कर इस बार मां (दीपाली प्रियदर्शनी) के लिए बहुत कुछ प्लान किया है. साथ शॉपिंग करना है, घूमना है और पूरा टाइम सिर्फ मस्ती करना है. फोटो कैप्शन: ऐश्वर्या एवं अश्वनी मां दीपाली प्रियदर्शनी के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें