17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के दबाव में हाइस्कूलों में नहीं टूटी हड़ताल, शिक्षकों का हंगामा

पटना : नियोजित शिक्षकों के दबाव के कारण शुक्रवार को हाइ व +2 स्कूलों में हड़ताल नहीं टूट सकी. बिहार माध्यमिक संघ के कार्यालय में नियोजित शिक्षकों के जबरदस्त हंगामे के बाद संघ के नेताओं ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया. उधर शिक्षा मंत्री पीके शाही अपने ऑफिस में वार्ता के लिए माध्यमिकशिक्षक संघ […]

पटना : नियोजित शिक्षकों के दबाव के कारण शुक्रवार को हाइ व +2 स्कूलों में हड़ताल नहीं टूट सकी. बिहार माध्यमिक संघ के कार्यालय में नियोजित शिक्षकों के जबरदस्त हंगामे के बाद संघ के नेताओं ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया. उधर शिक्षा मंत्री पीके शाही अपने ऑफिस में वार्ता के लिए माध्यमिकशिक्षक संघ के नेताओं का इंतजार करते रहे, लेकिन संघ के न तो कोई नेता पहुंचा और न ही कोई उनका कोई संदेश ही शिक्षा विभाग में आया. इसकी वजह से नियोजित शिक्षकों के साथ-साथ शुक्रवार को माध्यमिक स्कूलों के नियोजित व स्थायी शिक्षकों की हड़ताल भी जारी रही.
इससे मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू नहीं हो सका. शिक्षा मंत्री दोपहर दो बजे तक अपने ऑफिस में वार्ता के लिए इंतजार करते रहे और बाद में निकल गये. गुरुवार को वार्ता के दौरान मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसा के अनुसार एक जुलाई से वेतनमान देने संबंधी मंत्री पीके शाही की घोषणा व अपील के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ ने हड़ताल वापस ले ली थी. शिक्षा मंत्री ने कहा था कि माध्यमिक शिक्षक संघ भी शुक्रवार को हड़ताल खत्म करने का एलान करेगा.
इस सूचना के बाद शुक्रवार को हाइ व +2 स्कूलों के नियोजित शिक्षक आक्रोशित हो गये. उन्होंने माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यालय में जम कर हंगामा किया. संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और महासचिव सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय जैसे ही संघ कार्यालय से नीचे उतरे, नियोजित शिक्षकों ने उनकी गाड़ियों को घेर लिया और उनके विरोध में नारेबाजी करने लगे. उन्होंने संघ के नेताओं से कहा कि वे हड़ताल समाप्त नहीं करें. वार्ता और किसी प्रकार की सूचना देने के लिए शिक्षा विभाग जाने की जरूरत नहीं है. हम प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के साथ हैं.
11 मई को नियोजित शिक्षक संघों के साथ शिक्षा मंत्री की फिर से होनेवाली वार्ता के बाद ही वे कोई निर्णय लेंगे, तब तक वे नियोजित शिक्षकों के आंदोलन के साथ हैं और हड़ताल जारी रहेगी. यह पूरे 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों का सवाल है. अगर वह हड़ताल समाप्त करते हैं, तो प्रारंभिक स्कूलों के करीब 3.15 लाख नियोजित शिक्षकों को लगेगा कि बीच रास्ते में उनका साथ छोड़ दिया. इस पर दोनों नेता मान गये और सचिवालय जाकर उसकी सूचना देने की बात कही.
नियोजित शिक्षकों ने नहीं खोलने दिया स्कूल
उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा हड़ताल समाप्त करने के बाद भी अधिकतर जिलों में स्कूलों नहीं खुले. कुछ जिलों में स्कूल को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन नियोजित शिक्षकों ने खुलने नहीं दिया. अधिकतर जगहों से स्थायी (वेतनमानवाले) शिक्षकों की बैक डोर से सिर्फ हाजिरी बनाने की भी सूचना है.
बाद में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव केदारनाथ पांडेय ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यालय में जो हंगामा हुआ, वह गलत है. प्रायोजित तरीके से जो लोग संघ के सदस्य भी नहीं हैं, उन्होंने हंगामा किया. संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई.
इसके बाद कार्यकारिणी में लिये गये निर्णय से शिक्षा मंत्री पीके शाही को अवगत कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जाने लगा, तो कुछ शिक्षकों ने बिना वजह ही हंगामा किया. कार्यकारिणी में तय कर लिया गया था कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के संबंध में शुरू हुई हड़ताल जारी रहेगी और मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू नहीं कराया जायेगा. इसके बाद भी तथाकथित कुछ शिक्षकों द्वारा की गयी कार्रवाई निंदनीय है.
बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक की हड़ताल से वापसी की घोषणा के बाद शुक्रवार को सूबे के प्रारंभिक स्कूल फिर से खुल गये.
स्कूलों में शिक्षकों समेत बच्चे पहुंचे और पढ़ाई भी हुई. उन्होंने फिर से दावा किया कि वेतनमानवाले करीब एक लाख शिक्षक काम करने लगे हैं, जबकि 80 फीसदी नियोजित शिक्षक भी स्कूलों में वापसी कर रहे हैं.
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव केशव कुमार ने कहा कि
सूबे के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है. वेतनमान वाले शिक्षकों के हड़ताल खत्म करने का कोई असर उनके हड़ताल पर नहीं पड़ा है.
नियोजित शिक्षक एकजुट हैं और प्रारंभिक स्कूलों को खुलने ही नहीं दे रहे हैं. जब आंदोलन नियोजित शिक्षकों का है और पिछले एक महीने से हमलोग हड़ताल पर हैं, तो चार दिन पहले हड़ताल की घोषणा फिर वापस लेने वाले प्राथमिक शिक्षक संघ उनकी लड़ाई कैसे लड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें