– 31 मई तक स्कॉलरशिप के लिए करना है आवेदनसंवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऐसे छात्र जिन्हें इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम में जुड़ने का मौका मिलेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के इस योजना के तहत इंटरमीडिएट के आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाती हैं. इस बार नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के छात्र भी जुड़ सकते है. इस स्कॉलरशिप योजना में 2014 सत्र में पास इंटरमीडिएट के छात्र ही शामिल होंगे. 31 मई तक इसके लिए आवेदन दिया जायेगा. छात्र आवेदन डाक से भेज सकते हैं. नहीं तो छात्र सीधे भी समिति कार्यालय में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्र को इस पात्रता की है जरूरत- यह स्कॉलरशिप ऐसे छात्र को दिया जायेगा जो 80 फीसदी पर्सेटाइल में शामिल होंगे – यह स्कॉलरशिप बीए, बीएससी, बीकॉम, प्रोफेशनल कोर्स, मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स में पढ़ाई के लिए दिया जायेगा – स्कॉलरशिप के तौर पर स्नातक स्तर पर अधिकतम दस हजार रुपये और स्नाकोत्तर स्तर पर बीस हजार रुपये दिये जायेंगे स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए ये देनी होगी जानकारी- पोस्टल एड्रेस – छात्र जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हो, उसके बारे में जानकारी- जाति प्रमाणपत्र – बैंक संबंधित जानकारी- आधार कार्ड नंबर – माता पिता की वार्षिक आय अधिकतम छह लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए – इंटरमीडिएट का पासिंग सर्टिफिकेट
BREAKING NEWS
नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम से जुड़ेंगे बिहार बोर्ड के छात्र
– 31 मई तक स्कॉलरशिप के लिए करना है आवेदनसंवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऐसे छात्र जिन्हें इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम में जुड़ने का मौका मिलेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के इस योजना के तहत इंटरमीडिएट के आगे की पढ़ाई के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement