संवाददाता, पटना पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने दोपहर में पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग का औचक निरीक्षण किया. इसमें सात डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. सभी को प्राचार्य की ओर से स्पष्टीकरण भेजा गया है और तीन दिन का समय दिया गया है. डॉ सिन्हा ने बताया कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ,तो डॉक्टर की फाइल विभाग को भेजी जायेगी और विभागीय कार्रवाई होगी. इधर, पीएमसीएच के हथुआ व गुजरी वार्ड में बुधवार की शाम साढ़े छह बजे मेट्रोन ने निरीक्षण किया. इसमें राउंड सिस्टर रंजू कुमारी समेत आठ नर्स ड्यूटी से गायब मिलीं. मेट्रोन ने रंजू कुमारी के मोबाइल पर फोन लगाया,तो उसने फोन नहीं उठाया. ऐसे में मेट्रोन ने राउंड सिस्टर से स्पष्टीकरण मांगा,तो गुरुवार की सुबह सिस्टर रंजू ने मेट्रोन से विवाद किया. शिकायत मेट्रोन ने अधीक्षक से की और पूरा मामला बताया. अधीक्षक ने मेट्रोन को सभी का वेतन काटने का आदेश दिया. साथ ही बांड भी भरवाये कि आगे से वह ड्यूटी से कभी गायब नहीं होंगी. जिन नर्सों से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें रंजू कुमारी (राउंड सिस्टर),गायत्री कुमारी, बिंदु कुमारी सिन्हा, प्रविला कुमारी, सरंजु कुमारी, रजनी कुमारी,वंदना कुमारी व किरण कुमारी (एफ) हैं. अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि ड्यूटी से गायब रहने वाली नर्सों का वेतन काटा जायेगा और स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होगा,तो फाइल विभाग को भेजी जायेगी.
BREAKING NEWS
निरीक्षण में सात डॉक्टर व आठ नर्स ड्यूटी से मिले गायब
संवाददाता, पटना पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने दोपहर में पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग का औचक निरीक्षण किया. इसमें सात डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. सभी को प्राचार्य की ओर से स्पष्टीकरण भेजा गया है और तीन दिन का समय दिया गया है. डॉ सिन्हा ने बताया कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ,तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement