10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रही चोरी की वारदात

पटना: जंकशन व ट्रेन के अंदर हत्या, लूट व बलात्कार जैसे संगीन अपराध पर तो लगाम लगे. लेकिन, चोरी की घटनाएं नहीं रुकी. यह खुलासा रेल एसपी पीएन मिश्र की अध्यक्षता में हुई क्राइम मीटिंग में हुआ. चोरी के ग्राफ को देख कर रेल एसपी हैरान हुए और उन्होंने तुरंत ही एसओपी ( स्टैंडर्ड ऑपरेटिव […]

पटना: जंकशन व ट्रेन के अंदर हत्या, लूट व बलात्कार जैसे संगीन अपराध पर तो लगाम लगे. लेकिन, चोरी की घटनाएं नहीं रुकी. यह खुलासा रेल एसपी पीएन मिश्र की अध्यक्षता में हुई क्राइम मीटिंग में हुआ. चोरी के ग्राफ को देख कर रेल एसपी हैरान हुए और उन्होंने तुरंत ही एसओपी ( स्टैंडर्ड ऑपरेटिव प्रोसिड्यूर) बनाया और उसमें एक दर्जन से अधिक ऐसे निर्देश दिये गये, जिससे चोरी की घटनाओं को रोकी जा सकती है. इसके साथ ही तमाम प्वाइंट का पालन करने का निर्देश दिया.
ट्रेन के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण : ट्रेन के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने की शुरुआत कर दी गयी. मंगलवार को डीएसपी व थानाध्यक्षों को इस बात की जानकारी दी गयी है कि उन्हें ट्रेन के अंदर कैसे प्राथमिकी दर्ज करानी है. उसमें दिये गये कॉलम में क्या-क्या जानकारी ली जाये.
इसके साथ ही उस कागजात को किस थाने में जमा करना है और क्या आगे की कार्रवाई करनी है. इसके साथ ही रेल एसपी ने सभी इंस्पेक्टर को अपने स्तर पर भी एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि वे भी स्कॉर्ट पार्टी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए की जानेवाली आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दे सके.
विशेष टीम गठन का भी दिया निर्देश
रेल एसपी ने सभी रेल डीएसपी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे एक विशेष टीम का गठन करें, जो चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए काम करेगा. यह टीम प्लेटफॉर्म पर लोगों को रात्रि में सावधान रहने की जानकारी देने के लिए हमेशा मूवमेंट करता रहेगा. इसके साथ ही भिखारी या संदिग्ध लोगों को प्लेटफॉर्म से बाहर करने का भी निर्देश दिया गया है. क्योंकि आमतौर पर भीख मांगनेवाले की शक्ल में महिलाएं या छोटे बच्चे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते है और मौका मिलते ही बैग से सामान लेकर निकल जाते है.
तमाम संगीन आपराधिक वारदात पर लगाम लगी है. लेकिन ,चोरी की घटनाएं नहीं रुकी है. इसे रोकने के लिए एसओपी बनाया गया है और उसमें दिये गये प्वाइंट का पालन करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही विशेष टीम बना कर प्लेटफॉर्म व ट्रेन के अंदर लगातार मूवमेंट व निगरानी करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि तमाम पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेन के अंदर किस तरह प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करनी है, इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया.
पीएन मिश्र, रेल एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें