विभागीय अधिकारी ने बताया कि अद्यतन सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में 33} फसल की क्षतिवाले खेतों का आकार 16 लाख 21 हजार हेक्टेयर से अधिक है. इसके लिए विभाग केंद्र से कृषि इनपुट सब्सिडी मद में 1728 करोड़ रुपये की मांग करेगी. वहीं, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 312 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की मांग की जायेगी. हाल में हुए कृषि क्षति के आकलन के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से राज्य सरकार ने केंद्र को 1764 करोड़ से अधिक की फसल क्षति का ब्योरा सौंपा है.
केंद्र सरकार को भेजे गये मेमोरेंडम को प्रारंभिक आकलन बताते हुए कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि इससे कहीं अधिक की क्षति हुई है. विभाग जल्द ही केंद्र सरकार को प्रारंभिक आकलन से हुए अधिक क्षति का ब्योरा देकर कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए दूसरी बार मेमोरेंडम देगी. वहीं दूसरी बार आये तूफान और ओला वृष्टि-बेमौसम बारिश के कारण हुई क्षत के साथ-साथ भूकंप से हुई क्षति का अलग से आकलन कर केंद्र सरकार से अतिरिक्त राशि के लिए मेमोरेंडम सौंपा जायेगा.