Advertisement
मुहल्लेवालों की जागरूकता से बालिका वधू बनने से बच गयी बच्ची
पटना: आर ब्लॉक के रोड नंबर 8 में मौजूद झोपड़पट्टी में सोमवार की रात आठ साल की मासूम बच्ची की शादी की रस्म चल रही थी. उसे मेहंदी लगायी जा रही थी और अगले दिन पूर्णिया में 30 साल के युवक से उसकी शादी होने वाली थी. देर रात लड़की को लेकर उसके मां-बाप व […]
पटना: आर ब्लॉक के रोड नंबर 8 में मौजूद झोपड़पट्टी में सोमवार की रात आठ साल की मासूम बच्ची की शादी की रस्म चल रही थी. उसे मेहंदी लगायी जा रही थी और अगले दिन पूर्णिया में 30 साल के युवक से उसकी शादी होने वाली थी. देर रात लड़की को लेकर उसके मां-बाप व मामा पूर्णिया जाने की तैयारी में थे. इस बीच सचिवालय थाने ने छापेमारी की. इस दौरान लड़की का बाप वहां से भाग गया जबकि मां-बेटी व मामा को पुलिस थाने लायी है.
मां-बेटी तैयार नहीं, पिता बना रहा था दबाव
मुंगेर के शीतलपुर के दिनेश यादव आर ब्लॉक के रोड नंबर 8 में अपने परिवार के साथ झोपड़पट्टी में रहता है. वह मेहनत-मजदूरी करता है. एक माह पहले उसने पूर्णिया में 30 साल के युवक से अपने आठ साल की बेटी की शादी पक्की कर दी थी. इस शादी के लिए मां और बेटी तैयार नहीं थी, लेकिन उसका पिता दबाव बना कर शादी के लिए तैयार किया था. छह दिन पूर्व दिनेश अपनी बेटी को उसके ननिहाल मुजफ्फरपुर से उठा लाया था. तभी से आर ब्लॉक में उसके शादी की तैयारी चल रही थी. उसे हल्दी लगाया जा चुका था. सोमवार की रात मेहंदी की रस्म पूरी हो रही थी. इस दौरान मुहल्ले के लोग शादी की बात सुन कर दुल्हन देखने झोपड़पट्टी पहुंचे थे. इस दौरान एक परिवार ने शादी का विरोध किया और पुलिस को सूचना दिया. इस पर सचिवालय थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पिता वहां से फरार हो गया. जबकि मां-बेटी और मामा को थाने लाया गया है.
मैं अभी पढ़ना चाहती हूं..
घटना से दशहत में आयी आठ साल की मासूम ने बताया कि वह पढ़ना चाहती थी. उसने अपने पिता से बोला था कि नानी के घर नया स्कूल खुला है. मैं वहीं पढ़ना चाहती हूं जबकि उसका पिता शादी के लिए दबाव बना कर छह दिन पहले उसे नानी के घर से उठा लाया था. एक दिन उसे लेकर बाजार गया था जहां उसे एक युवक से मिलवाया था. उसने कहा था कि इसी लड़के से तुम्हारी शादी होगी, इससे मिलती रहो. वह बेतहाशा रो रही थी.
मां ने कहा 12 साल की उम्र में हुई थी मेरी शादी
थाने में बच्ची की मां ने कहा कि उसकी शादी 12 साल की उम्र में हो गयी थी. उसके कुल 10 बच्चे हैं. तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. सभी बेटियों की शादी नाबालिग उम्र में ही हुई है. 15 दिन बाद उसकी एक और बेटी की शादी होने वाली है जो मुश्किल से 15 साल की है. मामला पुलिस के सामने उजागर हो जाने के बाद उसकी मां लगातार रो रही थी और बेहोश हो रही थी. उसकी बेटी ने बताया कि मां शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन पापा बोलते थे कि शादी कर देंगे, लेकिन विदाई नहीं करेंगे.
क्या कहती है पुलिस
सचिवालय इंस्पेक्टर ने बताया कि मुहल्ले वालों के माध्यम से शादी की बात सामने आयी. छापेमारी कर तत्काल घरवालों को पकड़ा गया है. जो भी कानूनी कार्रवाई होगी की जायेगी. मां को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement