मुख्य संवाददाता, गयाबोधगया में सोमवार को आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता के परिजन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व कुछ डॉक्टर मिले. परिजनों में शामिल रहे डॉक्टर के भाई नीरज गुप्ता, सुरेंद्र भदानी व मनीष भदानी को सीएम ने सांत्वना दी और धैर्य बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से डॉक्टर व उनकी पत्नी की सकुशल वापसी की पुरजोर कोशिश हो रही है. सरकार व प्रशासन के लिए यह चुनौती है और सरकार इस पर गंभीर है. डीजीपी लगातार मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जहां से जो भी सूचनाएं मिल रही हैं, उन पर त्वरित जांच की जा रही है. उन्होंने परिजनों से अपील की कि उनके पास किसी तरह की सूचना है, तो जांच के दृष्टिकोण से उसे पुलिस से शेयर करें. परिजनों व उनसे जुड़े लोगों का जब तक सहयोग नहीं मिलेगा, पुलिस सफल नहीं हो सकेगी. इससे पहले भूकंप-तूफानग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य को लेकर रविवार की रात पटना में सीएम आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में गया के डॉक्टर व उनकी पत्नी के अपहरण पर भी चर्चा हुई थी. इसमें मुख्यमंत्री ने डीजीपी पीके ठाकुर को अपहर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. उन्होंने हर हाल में डॉक्टर व उनकी पत्नी की सकुशल रिहाई का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
सपत्नीक डॉक्टर की वापसी चुनौती : सीएम
मुख्य संवाददाता, गयाबोधगया में सोमवार को आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता के परिजन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व कुछ डॉक्टर मिले. परिजनों में शामिल रहे डॉक्टर के भाई नीरज गुप्ता, सुरेंद्र भदानी व मनीष भदानी को सीएम ने सांत्वना दी और धैर्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement