इसके बाद से ही उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. रंजीत की मां कांति देवी ने गुमशुदगी का मामला बाइपास थाने में दर्ज कराया था. घटना के नौ दिनों बाद भी बरामदगी नहीं होने के कारण परिजन अनजाने भय से आशंकित हैं.
बरामदगी को लेकर रंजीत की पत्नी व परिजन रविवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. हालांकि एसएसपी अपने कार्यालय में नहीं थे. रंजीत के साले हिमांशु कुमार ने बताया कि रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की गयी, लेकिन अब तक पता नहीं चला है. वहीं बाइपास थाने की पुलिस के अनुसार उनके मोबाइल फोन की सीडीआर निकाली जा रही है.