महासंघ की रविवार को हुई बैठक में नियोजित शिक्षकों की ओर से प्राथमिक शिक्षक संघ को बधाई दी गयी. महासंघ के आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि 9 अप्रैल से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है. अब महासंघ इस आंदोलन को 5 मई से और तेज करेगा.
Advertisement
कल से नियोजित शिक्षकों का आंदोलन होगा तेज
पटना: प्रदेश भर के नियोजित शिक्षक के समान काम के लिए समान वेतन की मांग को पूरा करने के समर्थन में सारे शिक्षक एकजुट हो गये हैं. प्राइमरी से लेकर हाइस्कूल तक की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गयी है. प्राथमिक शिक्षक संघ के हड़ताल में शामिल होने पर नियोजित शिक्षक महासंघ की ओर […]
पटना: प्रदेश भर के नियोजित शिक्षक के समान काम के लिए समान वेतन की मांग को पूरा करने के समर्थन में सारे शिक्षक एकजुट हो गये हैं. प्राइमरी से लेकर हाइस्कूल तक की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गयी है. प्राथमिक शिक्षक संघ के हड़ताल में शामिल होने पर नियोजित शिक्षक महासंघ की ओर से बधाई दी गयी है.
इधर,परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से गांधी मैदान में मुख्यमंत्री से नियोजित शिक्षकों के साथ महापंचायत लगाने की मांग की जा रही है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 5 मई को सामूहिक उपवास, 6 मई को भिक्षाटन, 7 मई को काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन, 8 मई को थाली बजा कर प्रदर्शन, 9 मई को शवयात्र, 11 मई को जेल भरो आंदोलन होगा. प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि 31 मई को नियोजित शिक्षकों के साथ महापंचायत लगायी जाये, ताकि उसमें तमाम शिक्षक अपनी बात सीधे उनके पास रख सकें.
12 से अनिश्चितकालीन धरना देंगे टीइटी व एसटीइटी अभ्यर्थी संघ : बिहार राज्य टीइटी और एसटीइटी अभ्यर्थी संघ 12 मई से कारगिल चौक पर अनिश्चितकालीन धरना देगी. गांधी मैदान में आयोजित बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी के साथ सरकार गलत नियोजित नियमावली बना कर ठगने का काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement