21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बालेश्वर राम के निधन पर शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है. 87 साल की उम्र में उनका निधन शनिवार को पटना में हो गया. वे 1952 में रोसड़ा, 1957 में दलसिंहसराय, 1962 में दलसिंहसराय (पश्चिम) और 1967-1977 तक हाटाघाट विधानसभा निर्वाचित क्षेत्र से बिहार […]

संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बालेश्वर राम के निधन पर शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है. 87 साल की उम्र में उनका निधन शनिवार को पटना में हो गया. वे 1952 में रोसड़ा, 1957 में दलसिंहसराय, 1962 में दलसिंहसराय (पश्चिम) और 1967-1977 तक हाटाघाट विधानसभा निर्वाचित क्षेत्र से बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे. वे 1980 में रोसड़ा से लोकसभा सदस्य भी निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 1981-83 तक इंदिरा गांधी सरकार के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री भी रहे. बालेश्वर राम के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने उनके आवास पर जाकर पार्थिव शरीर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बालेश्वर राम प्रख्यात राजनेता व प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से ना केवल राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में भी अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए व परिजनों को धैर्य देने के लिए इश्वर से प्रार्थना की है. उधर, स्व. बालेश्वर राम का पार्थिव शरीर बिहार विधानसभा परिसर लाया गया. पार्थिव शरीर पर विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, विधायक डा. इजहार अहमद, शशिभूषण हजारी, दाउद अली, पूर्व विधायक महेश्वर हजारी, विजय शंकर दूबे समेत लोगों ने मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि दी. स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि स्व. बालेश्वर राम आजीवन दबे-कुचले व शोषित समाज की सेवा में लगे रहे. उनके निधन से राजनीतिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें